अर्चना कुमारी। सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोपी सचिन बिश्नोई को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अजरबैजान से प्रत्यर्पण करके दिल्ली ला चुकी है।पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को सचिन बिश्नोई उर्फ सचिन थापन को 10 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया, सचिन, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा है। जिसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की ज़िम्मेदारी ली थी।
सचिन ने ही सिंगर की हत्या की साजिश रची थी। जांच में पता चला की सचिन बिश्नोई, लारेंस के भाई अनमोल बिश्नोई के साथ हत्याकांड के करीब एक महीने पहले ही विदेश भाग गया था। दोनों फर्जी पासपोर्ट पर विदेश गए थे।सचिन ने दिल्ली के संगम विहार के पते पर फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। जिसमें उसका नाम तिलक राज टुटेजा था।
दोनों नेपाल के रास्ते पहले दुबई पहुंचे, सचिन दुबई से अजरबैजान पहुंचा। जबकि अनमोल यूरोप चला गया। इसके बाद जुलाई 2022 में अजरबैजान पुलिस ने सचिन को गिरफ्तार कर लिया।सचिन को अजरबैजान से लाने के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम अजरबैजान पहुंची थी।
गौरतलब है, पिछले साल 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को दिनदहाड़े पंजाब के मानसा में उनके पैतृक गांव के पास बदमाशों ने गोली मार दी थी। पकड़ा गया आरोपी सचिन विश्नोई पंजाब के फाजिल्का का रहने वाला है।
सचिन पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटरों को तलाशने और उन्हें सुपारी देने का भी गम्भीर आरोप है। इसके अलावा टारगेट किलिंग और एक्सटॉर्शन सहित कई अन्य अपराधिक मामले दर्ज हैं।