अर्चना कुमारी। देश की राजधानी में स्थित कृषि उपज विपणन फल मंडी आजाद पुर में पीने का पानी और शौचालय की जबरदस्त समस्या है। खासकर ए ब्लॉक में तो कई महीने से पानी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा और यहां के दोनो शौचालय बदतर हालत में बताए जाते है। इसकी शिकायत दुकानदारों द्वारा कई बार की गई लेकिन इसका निदान नहीं हो पा रहा है।
ए ब्लॉक प्याज की थोक मंडी है और पानी तथा शौचालय की समस्या को लेकर एसोसिएशन ने कई पत्र लिखे लेकिन अभी तक पीने का पानी उपलब्ध नहीं कराया गया और न ही टॉयलेट ठीक की गई। इस ब्लॉक में जल बोर्ड का कोई कनेक्शन नहीं है और कारोबारी बिशंबर नारंग बताते है कि मैं इस एसोसिएशन का सदस्य हूं और इसकी कई बार आवाज उठाई लेकिन समस्या जस की तश बनी हुई है।
उन्होंने बताता जगह जगह फैले कूड़े के ढेर के कारण रास्ते पर गंदगी फैली रहती है। ऐसे में बारिश हो गए तो पूरा ब्लॉक नरक हो जाता है। एक और दुकानदार ने बताया पानी के प्याऊ बना है लेकिन इसे भरा नहीं जाता। उनका कहना है बारिश के दिनों में सफाई नहीं होने से यहां कीचड़ से हालात और अधिक खराब हो जाते है।
कूड़े में बारिश का पानी मिलने से कीचड़ इस कदर फैल जाता है कि पैदल चल पाना तो दूर, यहां आने वाले माल वाहनों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय विक्रेता और व्यापारी इस तरह की समस्या से परेशान हैं। मंडी में आए दिन बड़ी संख्या में आने वाले खरीदार भी अब इस परेशानी का सामना कर रहे हैं, लेकिन मंडी की यह वर्षो पुरानी मुश्किल आज भी लोगों के सामने जस की तस बनी हुई है।
फल-सब्जियों के आढ़तियों की ओर से इसकी शिकायत एपीएमसी एग्रीकल्चरल प्रोड्यूस मार्केट कमेटी को किया, लेकिन इसका लाभ नहीं हुआ। इससे लोगों में असंतोष है। दिल्ली सरकार का रवैया भी इस मामले में उदासीन है। यही वजह है कि वर्षो से यहां हालात में सुधार नहीं हो सका है।