अर्चना कुमारी फरीदाबाद में दीपक नामक हिंदू किशोर की हत्या की गई। उसकी आंख निकाली गई और हाथ-पाँव-दांत तोड़े गए। इतना ही नहीं एसिड डालकर उसे जला भी दिया गया। लेकिन मामले का खुलासा होने पर तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए।
सूत्रो ने बताया हरियाणा के फरीदाबाद में एक नाबालिग दीपक की कुछ मुस्लिमों ने दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी और शव दफना दिया। मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि दीपक ने इन मुस्लिमों को गोकशी करते हुए देखा था। इसलिए उसे तड़पा कर मार दिया गया।
29 फरवरी, 2024 को फरीदाबाद के अरुआ गाँव का रहने वाला 17 वर्षीय दीपक अपने घर से अचानक गायब हो गया था। दीपक के भाई अर्जुन का कहना है, वह शाम को घर से निकला था लेकिन जब काफी देर तक नहीं लौटा तो घर वालों ने उसकी तलाश चालू की। इस बीच, दीपक का कोई सुराग नहीं लग सका।
इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने इस मामले में जाँच प्रारंभ की। इस मामले में पुलिस को पास के ही गाँव के ऐजाद, सुहान और साबिर पर शक हुआ। इन तीनों को गौतम बुद्ध नगर के दनकौर से पुलिस ने हिरासत में लिया। उनसे पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि उन्होंने दीपक की हत्या कर दी है।इन आरोपियों ने हत्या की बात कबूल ली।
पूछताछ के दौरान सभी आरोपी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने शव को यमुना नदी में फेंका है। लेकिन पुलिस को जब नदी में शव नहीं मिला तो दोबारा पूछताछ हुई। इसमें उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने दीपक का शव एक गड्ढे में दफनाया है।
यह शव बाद में पुलिस ने काफी खराब अवस्था में बरामद किया।पुलिस के अनुसार दीपक का सड़ी गली अवस्था में बरामद हुआ था। इससे लग रहा था कि शव पर तेज़ाब डाल कर पहचान मिटाने की कोशिश की गई थी। इसके अलावा दीपक की हत्या के बाद उसके हाथ पाँव और दांत भी तोड़ दिए गए थे।
दीपक की एक आँख भी इन हत्यारों ने निकाल ली थी। उसके साथ बर्बरता से पहले मफलर से उसका गला घोंटा गया था। परिजनों का कहना है कि दीपक ने आरोपियों के खेतों की तरफ गौकशी करते हुए देख लिया था।
दीपक किसी को यह बात बता ना दे इसके लिए ऐजाद ने साबिर और सुहान के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।इस हत्या को लेकर अरुआ गाँव में पंचायत भी बुलाई गई थी।
इस पंचायत में इन तीनों गिरफ्तार आरोपी के अलावा और भी लोगों को गिरफ्तार करने की माँग की गई, इनके नाम भी दिए गए हैं। पंचायत में जिन लोगों के नाम दिए गए हैं, वह सभी मुस्लिम हैं। पंचायत में लगभग 15 और लोगों को गिरफ्तार करने की माँग की गई है।
पुलिस ने बताया है कि जिन आरोपी को दीपक हत्याकांड के सम्बन्ध में पकड़ा गया है, उनमें से एक के बहन से दीपक बातचीत करता था। इसलिए हत्या की गई। अब इस मामले में की जाँच थाने से लेकर क्राइम ब्रांच को दे दी गई है।इस मामले में हिंदू नेता बिट्टू बजरंगी दीपक के घर जाकर मदद का भरोसा दिलाया।