अर्चना कुमारी। जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल डल झील में शनिवार तड़के लगी भीषण आग से तीन टूरिस्ट जल मरे। जलकर खाक हुई हाउसबोट से तीन शव बरामद किए गए है और इनमे एक महिला तथा एक पुरुष शामिल है जबकि तीसरे की पहचान नहीं हो पाई।अभी मारे गए लोगो की पक्की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस अनुसार डल झील के घाट संख्या नौ के पास जले हुए शव बरामद किए गए। अधिकारियों के मुताबिक, मरने वालों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं, जबकि तीसरे की लैंगिक पहचान की अभी पुष्टि नहीं की जा सकी है लेकिन आशंका है ये तीनों शव बांग्लादेशी पर्यटकों के बताए जा रहे हैं।
आशंका है , डल झील में लगी भीषण आग में करोड़ों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई, जिसमें पांच हाउसबोट और उनसे जुड़ी इतनी ही झोपड़ियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। सूत्रों ने कहा कि रात भर लगी आग में पांच हाउसबोट जल गए। इनमे डल झील से तीन बांग्लादेशी पर्यटकों के शव बरामद किए गए।
अधिकारियों ने पहले कहा था कि आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन विस्तृत रिपोर्टों में कहा गया है कि पर्यटक डल झील पर ‘सफीना’ हाउसबोट में ठहरे थे, जो चार अन्य हाउसबोटों के साथ आग में पूरी तरह नष्ट हो गया। पर्यटक झील पर ‘सफीना’ हाउसबोट में ठहरे थे। आग लगने के सही कारण का पता लगाया जा रहा है।