आखिर चिदंबरम कोर्ट से कब तक बचते रहेंगे? आखिर वे कोर्ट से बच क्यों रहे हैं? एक बेहतर वकील होने के बावजूद वे कोर्ट से भयभीत क्यों हैं? क्या उन्हें भी कोई फंसा सकता है? डर फंसाने का है या फंसे होने का है? यूपीए सरकार में वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम एयरसेल-मैक्सिस घोटाला मामले में अपनी गिरफ्तारी के डर से पटियाला हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिए गए समन के आधार पर अपनी गिरफ्तारी का अंदेशा देख चिदंबरम ने कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की, जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने 5 जून तक चिदंबरम की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
From Cogencis @PChidambaram_IN Gets Anticipatory Bail Till Tuesday In Aircel-Maxis Case
Patiala House Court: No Coercive Action Against #PChidambaram Till Next Hearing On Tuesday
BTVI Alert: @PChidambaram_IN Sought Anticipatory Bail In Aircel-Maxis Case pic.twitter.com/HJBSFTog4P
— BTVI Live (@BTVI) May 30, 2018
कमाल है! चिदंबरम की मालकिन सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी जमानत पर ही चल रहे हैं। यहां तक की सजा मिलने के बावजूद लालू यादव भी जमानत पर बाहर घूम रहे हैं! आखिर कब तक ये राजनीतिक अभिजात कानून का बेजा इस्तेमाल करते रहेंगे? अदालत को भी सोचना चाहिए कि दो हजार रुपये जमानत नहीं भरने के कारण देश में सैंकड़ों अभियुक्त सजा भुगत रहे हैं और इन वीआईपी को एक दिन की भी सजा न हो, इसलिए अदालत रात-दिन काम करती दिखती है! क्या सचमुच कानून के समक्ष सभी बराबर हैं? या फिर कानून सबके लिए बराबर है?
मुख्य बिंदु
* एयरसेल-मैक्सिस मामले में गिरफ्तारी के डर से अग्रिम जमानत के लिए पटियाला हाईकोर्ट पहुंचे चिदंबरम
* पटियाला हाईकोर्ट ने वरिष्ठ वकील सिब्बल की दलील पर चिदंबरम की गिरफ्तारी पर लगाई रोक
#AircelMaxis case: Delhi's Patiala House Court gives protection from arrest to #PChidambaram till the next date of hearing.
— APN NEWS (@apnnewsindia) May 30, 2018
आरोप है कि वित्त मंत्री रहते हुए पी चिदंबरम ने ही एफआईपीबी के नियमों की अनदेखी कर एयरसेल मैक्सिस डील को मंजूरी दी थी। इसी मामले की जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय (ED) उन्हें समन जारी कर रखा है। इस मामले में 5 जून को ही ईडी उनसे पूछताछ करने वाली है। इसी मामले में ईडी ने पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को भी आरोपी बना रखा है। कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी पर भी रोक लगा रखी है। चिदंबरम को डर सताने लगा था कि 5 जून को होने वाली पूछताछ के बाद ईडी उन्हें गिरफ्तार कर सकता है। इसी भय की वजह से उन्होंने कोर्ट से अग्रिम जमानत देने की गुहार लगाई थी। कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में उनका पक्ष रखा। कोर्ट ने चिदंबरम की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने ईडी से भी पांच जून तक इस मामले का जवाब देने को कहा है।
#INXMedia केस: CBI से क्यों डर रहे हैं पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ?@brajeshksingh #PChidambaram https://t.co/NgYEFsS0wE
— ZEE HINDUSTAN (@Zee_Hindustan) May 30, 2018
चिदंबरम ही नहीं उनकी पत्नी भी सारदा घोटाले में रिश्वत लेने के मामले में फंसी हैं। सीबीआई ने हाल ही में खुलासा किया है कि शारदा घोटाला में संलिप्तन कंपनियों और उनके डायरक्टरों ने पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम को 50 करोड़ की रिश्वत दी थी। इसकी पुष्ठि बंगाल के जांच अधिकारी की डायरी से हो चुकी है। सीबीआई का स्पष्ट मानना है कि इस मामले में नलिनी चिंदबरम को दी गई 50 करोड़ रुपये की रिश्वत असली में पी चिदंबरम को ही दी गई थी। क्योंकि आरोप है कि उन्होंने ही शारदा घोटाले में संलिप्त कंपनियों के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई को प्रभावित किया था।
URL: How long will Chidambaram keep away from the court?
Keywords: P Chidambaram,CBI, enforcement directorate, Aircel Maxis scam, 2G spectrum case, kapil sibal, पी चिदंबरम, एयरसेल-मैक्सिस घोटाला, 2G स्कैम