पी चिदंबरम जैसे नेता मोदी सरकार पर यूं ही हमलावर नहीं हैं। बेटे कार्ति चिदंबरम के विदेशी बैंकों में 21 गुप्त खाते होने जैसी काली करतूतों को छिपाने के लिए सरकार पर हमलावर हैं। उनका काला चिट्ठा जांच एजेंसी से लेकर कोर्ट तक पहुंच गया है। इससे ये लोग और बौखला गए हैं। इस खुलासे के बाद इनकी मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। भाजपा के सांसद और वरिष्ठ वकील सुब्रमण्यम स्वामी ने पत्र लिखकर कार्ति के विदेशी बैंकों में 21 गुप्त खाते होने का खुलासा किया है।
मुख्य बिंदु
* विदेशी बैंकों में गुप्त खाते के खुलासे से बढ़ेगा कार्ति चिदंबरम का संकट
* आधिकारिक जांच एजेंसी और कोर्ट तक पहुंच चुका है उनका काला चिट्ठा
* सुब्रमण्यम स्वामी ने पहले ही पत्र लिखकर किया था चिदंबरम का खुलासा
अब जब जांच एजेंसियों और कोर्ट के पास कार्ति चिदंबरम और उनकी विदेशी कंपनियों के अवैध कारनामे पहुंच चुके हैं तो ये लोग वर्तमान केंद्र सरकार पर हमला कर रहे हैं। वे जानते हैं कि जांच एजेंसी अब उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। इससे उनका संकट और बढ़ने वाला है।
कार्ति चिदंबरम और उनकी कंपनी का विदेशों में जो 21 गुप्त बैंक अकाउंट है! उनकी जानकारी अभी तक उन्होंने आयकर विभाग को नहीं दी है। कार्ति ने एक व्यक्तिगत विदेश अकाउंट की जानकारी भी आयकर विभाग को नहीं दिया है। यह एक तरह से देश के साथ अपराध है। बताया गया है कि कार्ति चिदंबरम अभी तक बचे हैं तो पूर्ववर्ती कांग्रेसी सरकार की वजह से! पी चिदंबरम के दोस्त रहे अधिकारी जो अभी भी वित्त विभाग में तैनात हैं के दबाव के कारण ही कार्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई।

कार्ति चिदंबरम और उनकी कंपनी का गुप्त बैंक अकाउंट मोनाको, यूके, सिंगापुर, फ्रांस से लेकर स्विटजरलैंड तक के विभिन्न बैंकों में हैं। स्वामी का कहना है कि उन्हें कार्ति चिदंबरम का यह काला-चिट्ठा चेन्नई स्थित आयकर विभाग में कार्यरत एक अधिकारी ने दिया है। उन्होंने कहा कि चेन्नई और दिल्ली में बैठे भ्रष्ट लोगों ने ईमानदार अधिकारियों पर जबरदस्त दबाव बना रखा है ताकि कार्ति चिदंबरम और पी चिदंबरम को बचाया जा सके।
URL: karti and Chidambaram attacking modi government to hide their black act.
Keywords: subramanian swamy, P. Chidambaram, karti chidambaram, krati chidambarm secret account, income tax, पी चिदंबरम, कार्ति चिदंबरम, आयकर