अर्चना कुमारी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली सीएम केजरीवाल से तिहाड़ में मिले। उनकी आंख में आंसू आ गए। ये कहना है आप नेता संदीप पाठक का।
उनका कहना था आज जेल में, मैं और भगवंत मान सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने गए थे। करीब 30 मिनट का समय मिला था। सीएम केजरीवाल को देखकर भगवंत मान भावुक हो गए। उनके आवाज़ नहीं आए और आंसू टपकने लगे।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि मेरी चिंता मत करो, मैं संघर्ष के लिए तैयार हूं, ये बताओ कि जनता कैसी है, फ्री बिजली तो मिल रही है, पावर कट तो नहीं लग रहे, अस्पतालों में दवाएं तो मिल रही हैं।
उन्होंने कहा कि अगले हफ़्ते से दो दो मंत्रियों को वे जेल में बुलाएंगे और उनके काम का रिव्यू करेंगे, उन्हें गाइडलाइन्स देंगे। उन्होंने कहा कि सभी एमएलए को मैसेज दिया जाए कि वे अपने इलाक़े में एक एक घर में जाकर उनसे बात करें, उनकी तकलीफ़ दूर करें। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को एक एक हज़ार की सम्मान राशि योजना वे बाहर आते ही लागू करेंगे।
ज्ञात हो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ में सोमवार को मुलाकात की। एक आम मुलाकात की तरह उनकी मुलाकात हुई। सूत्रो ने बताया पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से अरविंद केजरीवाल की तिहाड़ जेल में मुलाक़ात के पहले जेल प्रशासन की तैयारी पूरी कर ली थी।
आईबी, दिल्ली पुलिस सिक्योरिटी यूनिट, पंजाब पुलिस ने तिहाड़ जेल में सिक्योरिटी रिव्यु किया था।इस बीच शराब घोटाले में आरोपित सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ गई। जांच एजेंसी 14 दिन की हिरासत बढ़ाने की मांग की थी।
केजरीवाल को तिहाड़ जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था। आगे 23 अप्रैल को भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेश करने का आदेश दिया गया।