कांग्रेस की बैसाखी पर सरकार बनने के बाद भी कर्नाटक का नाटक बंद नहीं हुआ है। अब नया नाटक प्रदेश के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने शुरू कर दिया है। चुनाव से पहले उन्होंने वादा किया था कि 24 घंटे के भीतर किसानों के ऋण माफ कर दिए जाएंगे। लेकिन मुख्यमंत्री बने उन्हें सप्ताह भर होने वाला है, लेकिन अब उन्होंने नया राग छेड़ दिया है। वैसे भी जो मुख्यमंत्री अपनी जनता के प्रति नहीं बल्कि सहारा देने वाली कांग्रेस पार्टी के प्रति वफादारी, जवाबदेही और आभार जताता हो वह जनता के हक में काम क्या करेगा इसका अंदाजा अभी से लगाया जा सकता है। इसलिए वे अब एक सप्ताह में ऋण माफ करने की बात कह रहे हैं। लेकिन संशय अभी से है, क्योंकि उन्होंने खुले शब्दों में कह दिया है कि वह प्रदेश की जनता के प्रति नहीं बल्कि सरकार बनवाने और उन्हें मुख्यमंत्री बनाने वाली कांग्रेस के प्रति आभारी हैं, क्योंकि वे कांग्रेस की दया पर ही मुख्यमंत्री बने हैं।
Will be out of India for a few days, accompanying Sonia ji to her annual medical check up.
To my friends in the BJP social media troll army: don’t get too worked up…I'll be back soon!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 27, 2018
मुख्य बिंदु
* कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री की बैसाखी थमा सोनिया गांधी की नियमित जांच कराने विदेश गए राहुल गांधी
* मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा कि बिना कांग्रेस की अनुमति लिए वह कोई फैसला नहीं कर सकते हैं
कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने विधानसभा में जवाहरलाल नेहरू के 54वीं पुण्यतिथि के मौके पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण करने के बाद पत्रकारों से कहा कि उनकी जवाबदेही प्रदेश के साढ़े छह करोड़ जनता के प्रति नहीं है बल्कि कांग्रेस के प्रति है, क्योंकि उन्हें प्रदेश की जनता ने नहीं बल्कि कांग्रेस ने मुख्यमंत्री बनाया है। इसलिए वह कोई भी फैसला बिना कांग्रेस की सहमति के बगैर नहीं करेंगे। कांग्रेस का मतलब सभी जानते हैं कि ‘दस जनपथ’ ही होता है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी की विवशता और लाचारी का भुगतान प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ेगा। लेकिन ध्यान रहे प्रदेश की जनता ज्यादा दिनों तक एक लाचार और विविश मुख्यमंत्री का भार नहीं ढो पाएगी। कुमारस्वामी की इस लाचारी पर पूर्व कांग्रेस नेता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर कहा है कि यह तभी होता है जब किसी मुख्यमंत्री के लिए जनमत से ऊपर ‘जनपथ’ हो जाता है।
No cabinet in Karnataka yet! Rahul Gandhi has put his vacation before the people of Karnataka… CM Kumaraswamy has put Rahul Gandhi before the people of Karnataka…
That's what happens when you dynasts steal the mandate from the back door.
People always lose! https://t.co/lDBt8969CF
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) May 28, 2018
कुमारस्वामी ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए एक सप्ताह धैर्य धरने को कहा है। उन्होंने कहा है कि अगर वे एक सप्ताह के अंदर किसानों के कर्ज माफ नहीं कर पाएंगे तो वे स्वयं ही अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि कोई मुझसे पद छोड़ने के लिए कहे उससे बेहतर है कि मैं स्वयं ही अपना पद छोड़ दूं। कुमारस्वामी के इस बयान से साफ लगता है कि कांग्रेस उन्हें ज्यादा दिनों तक मुख्यमंत्री के पद पर रहने ही नहीं देगी। वैसे भी मंत्रालय को लेकर अभी झगड़ा सुलझा भी नहीं।
उधर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कुमारस्वामी को बैसाखी तो पकड़ा दी है लेकिन अपंग बनाकर एक बार फिर विदेश चले गए हैं। इस बार तो उन्होंने भाजपा का नाम लेकर ट्वीट भी किया है, कि वे अपनी मां की नियमित जांच के लिए विदेश जा रहे हैं, तब तक भाजपा के कार्यकर्ता कोई अतिरिक्त काम नहीं करें… वे जल्द वापस लौटेंगे। राहुल गांधी ने दरअसल भाजपा पर तंज नहीं कसा है बल्कि कुमारस्वामी को ही चेतावनी दी है कि जब तक वह लौटते नहीं तब तक कोई फैसला नहीं लें।
We wish well for Sonia ji’s health.
Women of Karnataka also await Cabinet formation so that the state Govt can start serving them. Can you ensure Karnataka gets a working Govt before you leave?
Everyone on social media hopes that you will keep us entertained from there too :-) https://t.co/doxO36Xva8
— BJP (@BJP4India) May 28, 2018
उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इंडिया स्पीक्स डेली के प्रधान संपादक संदीप देव ने कहा है कि 10 साल की यूपीए सरकार ने देश की स्वस्थ्य व्यवस्था को इतना बदहाल कर दिया कि आज भी सोनिया गांधी को अपने इलाज के लिए विदेश का रुख करना पड़ता है, जबकि चार साल की मोदी सरकार के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी स्तरीय हो गई है कि देश के विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपनी किडनियों का ट्रांसप्लांट अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एआईआईएमएस) में करवाया है।
साबित होता है कि सोनियाजी को देश के स्वास्थ्यव्यवस्था पर भरोसा नहीं है. 48 साल के आपके फैमिली शासन ने जन-स्वास्थ्य की उपेक्षा की। वहीं, केंद्रीय मंत्री @SushmaSwaraj ji हों या @arunjaitley ji, उन्होंने Aiims में अपना किडनी ट्रांपप्लांट कराया है। यह फर्क है भाजपा और कांग्रेस में! https://t.co/Y547ufHLtp
— Sandeep Deo (@sdeo76) May 28, 2018
दूसरी बात विश्वास की भी है। सोनिया गांधी को आज भी इस देश और इस देश के लोगों पर विश्वास जमा ही नहीं है। ये इस देश के डॉक्टरों को अपने इलाज लायक मानती ही नहीं है। तभी तो वह देश में अपना इलाज न कराकर विदेश में इलाज कराने जाती हैं, वैसे ये उनका निजी मामला है!
URL: kumaraswamy said, i am here indebted to congress not because of state’s population
Keywords: kumaraswamy, Karnataka, sonia gandhi, Sonia Gandhi medical checks, rahul gandhi, JDS, farmer loan waiver, Congress, chief minister H D Kumaraswamy, बीएस येदियुरप्पा, किसान कर्जमाफी, एचडी कुमारस्वामी