जम्मू कश्मीर में सेना को बड़ी कामयाबी मिली जब उसने पुलवामा में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया जिसमें दस लाख का इनामी आतंकी लश्कर कमांडर अबु दुजाना भी है। दुजाना आतंकी कासिम की मौत के बाद लश्कर चीफ था तथा काफी समय से सेना के रडार पर था और सुरक्षाबलों को कई बार चकमा दे चूका था।
सूत्रों के अनुसार दुजाना का पाकिस्तान कनेक्शन भी सामने आया है। वह लश्कर के पाकिस्तानी सरगना साजिद जट के कहने पर घाटी में वारदातों को अंजाम देता था। माना जा रहा है कि पिछले महीने अमरनाथ यात्रियों की बस पर हुए हमले का मास्टर माइंड भी यही था। अबु दुजाना बेहद अय्याश किस्म का था! कभी भी किसी के घर में घुसकर कश्मीरी युवतियों के साथ छेड़छाड़ करता था! दुजाना ने हाल में ही पुलवामा में रहने वाली लड़की से शादी की थी जिससे मिलने वह यहाँ आता था।
बीएसफ कैम्प पर हमले और कई वारदातों में शामिल दुजाना ए प्लस प्लस कैटेगरी का आतंकी था! जिसके लिए सेना ने पहले भी कई सर्च ऑपरेशन चलाये थे लेकिन हर बार स्थानीय निवासियों और पत्थरबाजों के कारण बच निकलने में सफल हो जाता था। आज भी उसके मारे जाने के बाद कश्मीर में पथारबाजी हिंसा और आगजनी की घटनायें शुरू हो गई हैं प्रसाशन ने सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु स्कूल कॉलेज बंद करने के आदेश दिए हैं तथा इंटरनेट सेवाओं पर भी प्रतिबन्ध लगा दिया है।