अर्चना कुमारी। राजधानी दिल्ली में लव जिहाद के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं । इस बार पटेल नगर के बलजीत नगर इलाके में मुस्लिम आरोपी सलीम हिंदू नाबालिग किशोरी को लेकर फरार हो गया लेकिन सूत्रों का कहना है कि पुलिस की तत्परता से लड़की को सुरक्षित बरामद कर लिया गया ।

इससे पहले घटना के 5 दिन बीत चुके , अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई । इस बात से नाराज हिंदू संगठनों ने थाने की घेराव की चेतावनी दी जबकि गृह मंत्रालय को भी लव जिहाद के बढ़ते मामले को देखते हुए पत्र भेजा गया था। मध्य जिला के थाना पटेल नगर में 16 वर्ष की हिन्दू छात्रा अपने माता-पिता तथा बड़े भाई के साथ रहती थी।
वह दसवीं कक्षा में पढ़ती है और उसके पिता हरियाणा में नौकरी करते हैं। घटना के दिन उसकी मां घर में मौजूद थी जबकि उसके पिता हरियाणा और बड़ा भाई कीर्ति नगर में नौकरी पर था। लड़की हेयर ऑयल लेने के लिए पड़ोस की दुकान में गई थी, जहां से वापस घर नहीं लौटी। उसकी मां का कहना था कि वह खुद तेल लेने जा रही थी लेकिन बेटी जिद करके बाहर निकल गई जहां पर सलीम मिला और उसे बहला-फुसलाकर तथा धमका कर अपने साथ ले गया।
इस घटना के बाद से उसकी मां का रोते-रोते हाल बुरा है जबकि उसके पिता का कहना है कि वह घटना की सूचना मिलने के बाद भाग कर हरियाणा से दिल्ली आ गए। बेटी अगवा होने की सूचना उन्हें सूचना उनकी पत्नी ने दी, जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दिया ।
पुलिस का कहना है कि मोबाइल सर्विलांस के आधार पर आरोपी के कब्जे से लड़की को उत्तर प्रदेश से बरामद कर लिया गया है और लड़की को दिल्ली लाया जा रहा है। पीड़ित परिवार उड़ीसा के कटक का रहने वाला है और लड़की के पिता को उसके मकान मालिक ने बताया कि उनकी बेटी सलीम के साथ जाते हुए दिखाई दी थी, लेकिन उसे भी अंदाजा नहीं था कि वह लड़की को लेकर भाग जाएगा। सलीम भी उसी मकान में रहता था जहां पर लड़की किराए में रहती थी। लड़की के पिता और बड़े भाई ने गुम हुई लड़की को पिछले 5 दिन से काफी तलाशा लेकिन उसका कुछ भी अता-पता नहीं चला लेकिन अब लड़की की बरामद होने पर उन्होंने खुशी जाहिर की है।