अर्चना कुमारी । मलेच्छ के प्रकोप से पूरा देश त्राहिमाम है लेकिन उन पर नकेल कसने के लिए सरकार की कोई योजना नहीं है , जिसके चलते श्रद्धा हत्याकांड हो रहे हैं । बताया जाता है कि अब इस बार जबरन अफेयर करना चाहता था शादीशुदा युवक और इसके बाद विफल होने पर उसने भी हिंदू युवती को मौत के घाट उतार दिया।
यह मामला चंडीगढ़ से है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि चंडीगढ़ में एकतरफा प्रेम प्रसंग में एक हिंदू लड़की की हत्या कर दी गई और हत्या का आरोपी धर दबोचा गया । युवती की हत्या करने वाला मुस्लिम युवक बिहार का रहने वाला है और पुलिस उसे सेक्टर-43 बस स्टैंड से तब गिरफ्तार कर लिया जब हत्या के बाद चंडीगढ़ से बाहर भागने की फिराक में था। घटना के बारे में बताया जाता है सेक्टर-45 स्थित बुड़ैल में एकतरफा प्रेम प्रसंग के मामले में 25 साल के मुस्लिम युवक मोहम्मद शारिक ने 18 साल की हिंदू युवती की घर में घुसकर हत्या कर दी।
पुलिस का कहना है कि युवती को पता था कि मोहम्मद शारिक शादीशुदा है और इसी के चलते युवती ने अफेयर करने का दबाव बना रहे शारिक से बातचीत करनी बंद कर दी थी और इसके बाद आरोपी बेहद गुस्से में था। पुलिस को छानबीन में पता चला है दोनों की मुलाकात बुड़ैल में हुई थी। युवक और युवती एक-दूसरे के आमने-सामने वाले मकान में किरायेदार के तौर पर रहते थे जबकि इनमें से आरोपी मूलरूप से बिहार के जिला मधुबनी स्थित गांव बेला का रहने वाला है।
पुलिस को पता चला है कि मृतक युवती की मां घरों में साफ-सफाई का काम करके अपने परिवार का गुजारा करती है और लड़की का पिता उत्तर प्रदेश के अपने पैतृक गांव में ही रहता है। जांच में खुलासा हुआ है कि लड़की का भाई जो कि कक्षा छठी का छात्र है वो 19 नवंबर को सुबह घर से निकला था। स्कूल से वापस दोपहर में लौटने पर उसने अपने किराए के घर का मुख्य दरवाजा खुला पाया और उसकी बहन बिस्तर पर बेहोशी की हालत में पड़ी थी।
यह देख उसने शोर मचाया और मामले की जानकारी पड़ोसियों को हुई और उन लोगों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। बताया जाता है कि लड़की को सरकारी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, सेक्टर 16 ले गए, जहां पहुंचने पर लड़की को मृत घोषित कर दिया गया।
जांच में पता चला कि शारिक फूड डिलीवरी बॉय के तौर पर एक होटल में काम करता था जबकि मृतक लड़की सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा थी। चंडीगढ़ पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ये मामला एकतरफा इश्क का लग रहा है और पुलिस इस एंगल पर भी तफ्तीश कर रही है कि कहीं युवती की गला घोट कर हत्त्या से पहले उसका रेप तो नहीं किया गया