भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगियों पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई की है। इसी को लेकर उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा । राजधानी स्थित उत्तर पूर्व जिले के भाजपा सांसद मनोज तिवारी अक्सर दिल्ली के कई इलाकों में जाकर जनता की तकलीफों से रूबरू होते हैं।
इसी कड़ी में उन्होंने गोकुलपुरी और हर्ष विहार का दौरा किया, और आम लोगों की शिकायतें सुनी। इस दौरान कई महिलाओं ने पानी ना मिलने की शिकायत की, कई महिलाओं ने पानी खरीद कर पीने की बात कही। इसके अलावा कई महिलाओं ने गंदा पानी आने की शिकायत की। इस पर उन्होंने केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली का वासी बूंद बूंद पानी के लिए चीत्कार कर रहा है, और केजरीवाल सरकार के मंत्री के घर से सोने का बिस्कुट निकल रहा है।
बीजेपी नेता ने लोगों से उनका समर्थन करने की अपील की है। अपने ट्विटर हैंडल पर बीजेपी नेता ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि स्थानीय महिलाएं मनोज तिवारी से मुलाकात कर अपनी परेशानियां बता रही हैं। इसके अलावा सांसद मनोज तिवारी ने सभी लोगों को उनकी हर संभव मदद का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगियों की संपत्तियों पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी कार्रवाई जारी रखी है। दिल्ली सांसद मनोज तिवारी ने आप पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि “यह गजब की ईमानदार पार्टी है।