अर्चना कुमारी। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने दो भाजपा नेताओं की हत्या कर दी । इनमें से बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के बीजेपी मंडल अध्यक्ष और वरिष्ठ बीजेपी नेता नीलकंठ कक्केम की चाकू और कुल्हाड़ी से वार कर नक्सलियों ने हत्या कर दी ।
बताया जाता है कि नीलकंठ कक्केम 5 फरवरी को पेंकरम में अपने पैतृक गांव में अपनी साली की शादी में शामिल होने गए थे। इसी दौरान वहां पर 3 माओवादी उनके घर कुल्हाड़ी और धारदार हथियार लेकर पहुंच गए।
मौके पर आए नक्सलियों ने उन पर हमला बोल दिया। वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि पहले उन्हें घर से घसीटा और फिर उनके परिवार के सामने ही मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद घटना को अंजाम देने के बाद सभी नक्सली जंगल की तरफ लौट गए और इस घटना के बाद लोग दहशत में हैं ।
एक अन्य घटना में नारायणपुर अंतर्गत छोटे डोंगर थाना से करीब 100 मीटर की दूरी पर रात करीब आठ बजे भाजपा नेता सागर साहू अपने घर में टीवी देख रहे थे, इसी दौरान कुछ नक्सली अचानक घर के अंदर घुस आए और उन्होंने भाजपा नेता के सिर में गोली चला दी। वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से भाग खड़े हुए।
इसके बाद जख्मी नेता को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। इस बारे में बताते हुए नारायणपुर के एसपी पुष्कर शर्मा ने कहा की बाइक सवार दो लोग सागर साहू के घर में घुसे और उन पर फायरिंग कर दी।
साहू को नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। नक्सलियों द्वारा हाल ही में साहू को धमकाने की कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन छत्तीसगढ़ में अचानक दो भाजपा नेताओं की हत्या के बाद राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब दिख रही है।
इस बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने दुख जताया है और उनका कहना था कि नेताओं का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा, मैं दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक-संतप्त परिवार को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।
उनका यह भी कहना था कि पिछले 1 महीने में बस्तर क्षेत्र के 3 भाजपा नेताओं की हत्या आखिर किस साजिश के तहत की जा रही है? बस्तर के लिए समर्पित इन नेताओं के रक्त की एक-एक बूंद जो छत्तीसगढ़ महतारी के आंचल पर गिरी है, वह हर अलोकतांत्रिक ताकत पर गाज बनकर गिरेगी’