अर्चना कुमारी। बिहार के पूर्णिया जिले में एक मदरसा टीचर ने छात्राओं के साथ छेड़खानी किया। इतना ही नहीं उसने सहकर्मी एक महिला शिक्षिका से रेप भी कर दिया। मौलाना का असली नाम मौलवी मोहम्मद तहसीन है और उस पर सख्त कार्रवाई की माँग को ले कर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया ।
आरोप है मोहम्मद तहसीन मदरसे में बने एक कमरे में छात्राओं को ले जा कर मालिश करवाता था। मामला पूर्णिया के श्रीखंड प्रखंड का है। यहां के रहीकपुर में मदरसा मिफ्ताऊल ऊलूम है। जहाँ मोहम्मद तहसीन सहायक शिक्षक के तौर पर काम करता है। उसने घिनौना काम किया और अब इस मदरसे की महिला रसोइया और गाँव के दर्जनों निवासियों ने तहसीन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
लोकल ग्रामीणों का आरोप है कि मोहम्मद तहसीन का मदरसे में ही पढ़ाने वाली एक महिला शिक्षिका के साथ गलत संबंध है।उसने कई लड़कियों का भविष्य खराब कर दिया। उनका कहना है तहसीन के आपत्तिजनक वीडियो के भी वायरल है।
ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि मदरसे में बड़ी उम्र की भी लड़कियाँ पढ़ने जाती हैं। पढ़ाई के दौरान टीचर मोहम्मद तहसीन उन लड़कियों पर बुरी नजर रखता है। उनको मदरसे के ऊपर बने कमरे में ले जाता है और वहाँ उनसे मालिश करवाता है। कई ग्रामीण इसकी शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी, मदरसा बोर्ड और मदरसे के हेड मौलवी तक को कर चुके हैं। लेकिन कोई कारवाई नही हुई।
ताजा शिकायत में उन्होंने मोहम्मद तहसीन को फ़ौरन हटाने और कानूनी कार्रवाई की माँग उठाई है। लोकल गाँव के मरकूब आलम का कहना है आरोपी तहसीन की छात्राओं से गलत हरकत की 4-5 बार शिकायतें मिल चुकी हैं। उनका कहना है कि मोहम्मद तहसीन की हरकतों से पढ़ाई का माहौल बिगड़ रहा है और अगर हालत न सुधरे तो लड़कियाँ पढ़ने ही आना बंद कर देंगी।
लेकिन ऊपर लगे आरोपों को मोहम्मद तहसीन ने झूठा करार दिया है। वह ग्रामीणों के विरोध को खुद को हटाने की साजिश बता रहे हैं। मदरसे के हेड मौलवी मोहम्मद एजाजुल भी लगाए गए आरोपों को सही नहीं मानते। ग्रामीणों का कहना है कि हेड मौलवी द्वारा तहसीन का पक्ष लेने की वजह दोनों की आपस में रिश्तेदारी होना है।