
भाजपा की सरकार ने धर्मांतरण में लगी मदर टेरेसा के एनजीओ को कराया बंद!
अनाथ बच्चों के नाम पर धर्मांतरण में संलिप्त एनजीओ पर झारखंड सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। झारखंड की रघुवरदास सरकार ने बच्चों की देखभाल करने के नाम पर मिशनरीज द्वारा चलाए जा रहे 16 एनजीओ के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। मालूम हो कि लाइसेंस रद्द होने वाली संस्था में मदर टेरेसा का एनजीओ ‘निर्मल हृदय’ भी शामिल है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यह फैसला बाल अधिकार संरक्षण के लिए झारखंड राज्य आयोग की अनुशंसा पर लिया है। मालूम हो कि पिछले साल जुलाई में मदर टेरेसा के निर्मल हृदय एनजीओ द्वारा बच्चों के बेचने का मामला सामने आया था। इस मामले के बाद सीएम रघुवर दास ने एससीपीसीआर को इसकी जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था।
Mother Teresa Orphanage's license cancelled.. 'Conversion Shop' to be shut down…! Great going..!
@RatanSharda55 @Mohansinha @vivekagnihotri @ShefVaidya @Swamy39@KailashSatyarti @madhukishwar@MakrandParanspe @Sunildave1 @Kaalateetham @Kuvalayamala https://t.co/qSId3ENCe1
— Swami Nishchalanand ?? (@Swamijitweets) January 24, 2019
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के इस फैसले की सभी सराहना कर रहे है। इस मामले में स्वामी निश्छलानंद ने तो ट्वीट कर कहा है कि धर्मांतरण की इन दुकानों को जरूब बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने तो यहा तक कहा है कि रघुवर दास की तरह ही देश में फैले मदर टेरेसा के अनाथालय पर ताला लगा देना चाहिए।
गौरतलब हो कि पिछले साल जुलाई में जब मिशनरीज के एनजीओ में बच्चे बेचे जाने का मामला सामने आया तो राज्य सरकार ने इस मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था। एससीपीसीआर ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट में राज्य भर के 31 अनाथालयों के लाइसेंस रद्द कर उसे बंद करने की अनुशंसा की है। लेकिन राज्य सरकार ने अभी 16 संस्थाओं को ही बंद करने का फैसला किया है।
रघुवर दास ने झारखंड में जिन 16 अनाथालयों को बंद करने का फैसला किया है उसमें मदर टेरेसा का निर्मल हृदय भी शामलि है। इसके अलावा रांची में पांच, गढ़वा और धनबाद में 2-2 तथा बोकारो, रामगढ़, खूंटी, हजारीबाग, चतरा तथा पूर्वी सिंघभूमि जिले के एक-एक अनाथालय शामिल है। एससीपीसीआर ने राज्य में चल रहे मिशनरीज के 126 एनजीओ की जांच करने के बाद 31 एनजीओ को बंद करने की अनुशंसा की थी।
URL : Mother Teresas Orphanage and others to be shut down by modi govt!
Keyword : conversion shop, missionaries, orphanage licence, modi govt, Jharkhand
ज्ञान अनमोल हैं, परंतु उसे आप तक पहुंचाने में लगने वाले समय, शोध, संसाधन और श्रम (S4) का मू्ल्य है। आप मात्र 100₹/माह Subscription Fee देकर इस ज्ञान-यज्ञ में भागीदार बन सकते हैं! धन्यवाद!
Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Bank Details:
KAPOT MEDIA NETWORK LLP
HDFC Current A/C- 07082000002469 & IFSC: HDFC0000708
Branch: GR.FL, DCM Building 16, Barakhamba Road, New Delhi- 110001
SWIFT CODE (BIC) : HDFCINBB
Paytm/UPI/Google Pay/ पे / Pay Zap/AmazonPay के लिए - 9312665127
WhatsApp के लिए मोबाइल नं- 8826291284