जी हाँ अगर आपकी ज़िन्दगी में हंसी का dose कम हो गया है ये आने वाली मूवी आप ही के लिए है! अभिनेता अभय देओल की अगली कॉमेडी फिल्म ‘नानू की जानू’ का ट्रेलर को रिलीज हो गया है। ये एक हॉरर- कॉमेडी है। फिल्म में अभय देओल ने एक गुंडे की भूमिका निभाई है जिसे एक भूतनी से प्यार हो जाता है। ट्रेलर देखने पर साफ हो जायेगा कि फिल्म एक भूतनी पर आधारित है जिसे अभय देओल से प्यार हो जाता है! वह अभय देओल का धयान खींचने के लिए अलग अलग तरीके से प्रयास करती है देखिये ट्रेलर में…
फिल्म में अभय के ऑपोजिट हीरोइन पत्रलेखा नजर आएंगी जिन्होंने अपना डेब्यू राजकुमार राव के साथ हंसल मेहता की फिल्म ‘सिटीलाइट्स’ से किया था। फिल्म में आपको अभय के साथ गुदगुदाने मनु ऋषि भी नजर आएंगे। इससे पहले मनु और अभय की जोड़ी फिल्म ‘ओए लकी लकी ओए’ में नजर आई थी। साथ ही बिग बॉस फ्रेम सपना चौधरी भी इस फिल्म में आप को नज़र आएगी!

हालाँकि अभय देओल फिल्मों को लेकर सेलेक्टिव हैं और सोच समझ कर फिल्मों को साइन करते हैं उनके पिछली फिल्मों को अगर धयान में रखा जाए तो कुछ अलग देखने को तैयार रहिये! फिल्म सिनेमाघरों में 20 को अप्रैल को प्रदर्शित हो रही है! तो इस डिफरेंट हॉरर -कॉमेडी की हलकी फुंहारों में भीगने को तैयार हो जाइये!
URL:Nanu Ki Janu abhay deol upcoming movie releasing on 20 april
Keywords: Nanu Ki Janu, Abhay Deol, Abhay Deol upcoming Movie, Patralekha, अभय देयोल, पत्रलेखा