अर्चना कुमारी । भारतीय जनता पार्टी ने अपने महिला नेत्री को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया और अब उनकी जान पर बन आई है । ट्विटर सहित सोशल मीडिया पर अलग-अलग लोगों द्वारा नूपुर शर्मा को लगातार धमकी दी जा रही है।
इस बारे में नूपुर शर्मा दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज की है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों का कहना है इस मामले में आईएफएसओ की टीम उन लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है, जिन्होंने नूपुर शर्मा को ट्विटर एवं अन्य जगह पर धमकी दी थी।
हैरानी की बात यह है कि अभी तक नूपुर शर्मा को किसी तरह की सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराया गया है। गौरतलब है कि रविवार को भाजपा ने आपत्तिजनक बयान देने के चलते नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था। इसके बाद नवीन जिंदल को भी पार्टी से हटा दिया गया था । इससे पहले 27 मई को एक न्यूज चैनल पर चल रही डिबेट के दौरान भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा एवं पैनल में बैठे एक अन्य व्यक्ति के बीच बहस हुई थी। आरोप है कि इस दौरान नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
इसके बाद से नूपुर शर्मा को ट्विटर पर अलग-अलग आईडी से धमकी दी जा रही थी। इसे लेकर उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को ट्वीट कर शिकायत की थी। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि उन्हें एवं उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसको लेकर एक टि्वटर आईडी के जरिए इसे बढ़ावा दिया जा रहा है। धमकी देने वाले इन लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाए।
इसके बाद दिल्ली पुलिस की तरफ से भी इस ट्वीट का जवाब दिया गया था। दिल्ली पुलिस ने अपने ट्वीट में कहा था कि उनकी शिकायत को संबंधित कार्रवाई के लिए आगे भेजा जा रहा है। इसे खास यूनिट आईएफएसओ के पास भेजा गया था, जिन्होंने प्राथमिक जांच के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस ने इस मामले में जांच भी शुरू कर दी है। इसके लिए सबसे पहले उन सभी ट्विटर हैंडल की पहचान पुलिस कर रही है जिन्होंने नूपुर शर्मा को धमकी दी है। इनकी पहचान करने के बाद पुलिस गिरफ्तारी कर सकती है। लेकिन फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।