अर्चना कुमारी
इजरायल की ओर से जारी हमलों में गाजा पट्टी में मरने वाले फिलीस्तीनियों की संख्या बढ़कर 33,899 हो गई है।
हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को प्रेस बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में इजरायली सेना की ओर से किये गये हमलों में 56 फिलिस्तीनियों की मौत हो गयी और अन्य 89 घायल हो गये
, जिससे इजरायल-हमास संघर्ष शुरू होने के बाद से फिलीस्तीनी मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 33,899 तक पहुंच गई है और 76,664 लोग घायल हो गये हैं। बयान में कहा गया कि भारी बमबारी और बचाव दल की कमी के बीच कुछ पीड़ति अभी भी मलबे में दबे हुए हैं।
इजरायली सेना के प्रवक्ता अविचाई अद्राई ने ‘एक्स’ पोस्ट किया, ‘‘ पिछले 24 घंटों में इजरायल के युद्धक और वायु सेना के विमानों ने पूरे गाजा में 40 से अधिक ‘आतंकवादी’ ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया है।’’
उल्लेखनीय है कि फिलीस्तीनी में स्थित हमास आतंकवादी संगठन ने सात अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी क्षराइल पर बड़े पैमाने पर रॉकेट से हमला किया था। जिसके बाद, इजरायल ने जवाबी हमले शुरू किये जो अभी भी जारी हैं।