अर्चना कुमारी। मोदी और बीजेपी के खिलाफ बोलने वाले और पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक पर छापा की कारवाई की जा रही है।सीबीआई ने गुरुवार सुबह गुरूग्राम, चंडीगढ़, पटना, दिल्ली, जोधपुर, बाड़मेर, नोएडा और बागपत में 30 ठिकानों पर छापे डाले है। हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार के मामले पर सीबीआई ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के पैतृक आवास पर भी छापेमारी की है। मालिक को बीजेपी ने ही राज्यपाल बनाया था।
इस पर उन्होने कहा पिछले 3-4 दिनों से मैं बिमार हूं ओर अस्पताल में भर्ती हूं। जिसके वावजूद मेरे मकान में तानाशाह द्वारा सरकारी एजेंसियों से छापे डलवाएं जा रहें हैं। मेरे ड्राईवर, मेरे साहयक के ऊपर भी छापे मारकर उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है। में किसान का बेटा हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं। में किसानों के साथ हु।
सूत्रो ने बताया जांच एजेंसी ने 30 से अधिक अन्य जगहों पर छापेमारी की है। 23 अगस्त 2018 से 30 अक्टूबर 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक ने दावा किया था कि उन्हें दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी।पहले इस साल मई में भी 12 स्थानों पर तलाशी ली गई थी।
ज्ञात हो सत्यपाल मलिक ने इस प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था मलिक का दावा था मुझे 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी। 23 अगस्त 2018 से 30 अक्टूबर 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक ने दावा किया था कि उन्हें दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी। इसके बाद सीबीआइ ने पिछले साल अप्रैल में एक मामला दर्ज किया था।