आईएसडी नेटवर्क। प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक प्रदीप सरकार का निधन हो गया है। 68 वर्ष की आयु में उनका देहावसान हो गया। बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। गुरुवार देर रात मुंबई के एक अस्पताल में प्रदीप सरकार ने अंतिम सांस ली। शुक्रवार शाम मुंबई में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
परिणीता, मर्दानी और लफंगे परिंदे जैसी फ़िल्में बनाने वाले प्रदीप सरकार अब हमारे बीच नहीं है। फिल्म उद्योग में ‘दादा’ के नाम से ख्यात प्रदीप सरकार के निधन पर अनेक फ़िल्मी हस्तियों ने शोक प्रकट किया है। प्रदीप एक फिल्म निर्देशक के साथ बहुत सिद्धहस्त एड फिल्ममेकर भी थे। उन्होंने फिल्म ‘परिणीता’ के माध्यम से फिल्म उद्योग में प्रवेश किया था। ‘परिणीता’ सफल रही और इसके बाद प्रदीप सरकार ने कई फिल्मों का निर्देशन किया।
प्रदीप ने अपने शुरुआती दिनों में कुछ वीडियो सांग भी शूट किये थे। उनके शूट किये गीतों में पलाश सेन और शुभा मुद्गल के गाए गीत भी शामिल है। इन दिनों प्रदीप सरकार एक बॉलीवुड अभिनेत्री प्रिया राजवंश के जीवन पर एक फिल्म बनाने की योजना पर काम कर रहे थे । उन्होंने कुछ वेब सीरीज का निर्देशन भी किया था। गुरुवार देर रात प्रदीप सरकार को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हुई थी। तबियत अधिक बिगड़ने पर रात लगभग 3 बजे प्रदीप को मुंबई के एक अस्पताल में ले जाया गया।
इसके बाद लगभग 3.30 बजे प्रदीप का निधन हो गया। डॉक्टर्स ने अपनी ओर से पूरा प्रयास किया लेकिन सरकार की तबियत बिगड़ती चली गई। माना जा रहा है कि उनकी मौत का कारण डायलिसिस और अचानक पोटैशियम लेवल गिरना है। सरकार की पत्नी पांचाली ने बताया कि बुखार आने के बाद प्रदीप को बांद्रा उपनगर में लीलावती अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।
अजय देवगन, हंसल मेहता, नीतू चंद्रा, स्वानंद किरकिरे आदि ने सरकार के निधन पर दुःख प्रकट किया है। शुक्रवार को शाम सांताक्रुज शवदाह गृह में प्रदीप सरकार का अंतिम संस्कार किया जाएगा।