आईएसडी नेटवर्क। सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत की जाँच में सीबीआई की एंट्री हुई है, रोज़ नए तथ्य सामने आ रहे हैं। उधर प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) तो अपनी जाँच में काफी आगे बढ़ चुका है। अब सीबीआई हरियाणा सबसे पहले सुशांत के पिता केके सिंह से पूछताछ करने जा रही है। ये पूछताछ उनके फरीदाबाद स्थित घर पर होगी। सुशांत के पूरे परिवार के बयान सीबीआई दर्ज करेगी। सोमवार को एक बार फिर रिया चक्रवर्ती से ईडी ने लंबी पूछताछ की। सीबीआई और ईडी के बढ़ते शिकंजे से बौखलाकर रिया चक्रवर्ती उलजुलूल बयानबाज़ी करने लगी है।
ईडी को जो आरटीआर दी गई, उससे पता चला कि 2017-18 में रिया की कमाई अठारह लाख के लगभग थी, उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि करोड़ों की प्रॉपर्टी मुंबई जैसे महंगे शहर में कैसे खरीद ले । सोमवार को ईडी ने रिया और उनके भाई शौविक शक्रवर्ती को आमने-सामने बैठाकर बात की।
पिछली पूछताछ में रिया संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी थी इसलिए इस बार उनके सीए रितेश और पिता इंद्रजीत को भी बुलाया गया। श्रुति मोदी और सैमुअल से भी पूछताछ की गई। इन सबके बयानों में समानता नहीं दिखाई दी इसलिए भाई बहन को साथ बैठाकर पूछताछ की गई। पैसों के लेनदेन को लेकर अब सुशांत के दोस्त संदीप सिंह को भी ईडी सम्मन जारी करेगी।

ईडी ने रिया और उसके पिता इंद्रजीत को आमने सामने बैठाकर पूछा कि आपने रिया को पैसों की मदद कब की और यदि की थी तो आपकी उस कमाई का स्त्रोत क्या था। सूत्रों के अनुसार सुशांत की कंपनी का आईपी एड्रेस 17 बार बदला गया था।
रिया चक्रवर्ती के चार्टर्ड अकाउंटेंट और रिया के बयान में बहुत अंतर पाया जा रहा है। सोमवार को भी रिया सुशांत सिंह के एकाउंट से निकाले गए पैसों से जुड़े कई सवालों का जवाब नहीं दे पाई।
रिया ने चालाकी से अपना नंबर और डाटा छुपाने की कोशिश की थी। ईडी ने उनसे नंबर और इलेक्ट्रानिक डिवाइस जमा कराने के लिए कहा था। बहुत मांगने पर भी रिया ने अपना प्रायवेट नंबर नहीं बताया था। अब ईडी उस नंबर का हिडन डाटा डाउनलोड करने जा रही है।
सोमवार को ये खबर आई कि रिया ने मुंबई पुलिस को बताया था सुशांत और रिया का झगड़ा हुआ था और आपस में मारपीट भी हुई थी। मुंबई पुलिस इतने दिनों बाद ये महत्वपूर्ण तथ्य क्यों बता रही है। रिया ने एक सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि सुशांत की बहन एक दिन पार्टी ख़त्म होने के बाद मेरे कमरे में आई और मेरे साथ छेड़खानी की। जाहिर है कि रिया इस आरोप के जरिये सुशांत की बहन पर चारित्रिक हमला कर रही है।
ऐसा ही घिनौना आरोप शिवसेना के संजय राउत ने लगाया कि सुशांत के पिता ने दूसरी शादी कर ली थी, इसके कारण सुशांत और उनके रिश्ते खराब हो गए थे। जबकि इस मामले में ऐसे कोई प्रमाण नहीं है। सुशांत का परिवार इस बात को लेकर संजय राउत के खिलाफ मानहानि का दावा पेश करने की बात कह रहा है। सुशांत के भाई नीरज बबलू ने चेतावनी दी है कि राउत ने माफ़ी नहीं मांगी तो एफआईआर करेंगे।