अर्चना कुमारी। शेख खान एक जिम्मेवार पद पर तैनात है, लेकिन उसकी हरकतें शर्मसार करने वाली है । आरोपी सिविल डिफेंस विभाग दिल्ली सरकार में डिप्टी डिवीजन वार्डन के पद पर तैनात हैं और उस पर आरोप है कि उसने एक महिला सिविल डिफेंस वालंटियर के साथ हमबिस्तर होने का दबाव बनाया। इसके बाद लक्ष्मी नगर थाने में महिला सिविल डिफेंस वालंटियर ने अपने ही अधिकारी पर छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का शिकायत दर्ज कराया ।
जिसके बाद मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है लेकिन आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी उसे अकेला पाकर छेड़छाड़ करता था और इसके अलावा उसे संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। इतना ही नहीं उसने इस कदर जीना हराम किया कि अधिकारी उसे नौकरी से निकलवाने की धमकी दे रहा था।
परेशान होकर उसने लक्ष्मी नगर थाने में डिप्टी डिवीजन वार्डन के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि छानबीन के बाद लक्ष्मी नगर थाना पुलिस ने आरोपी शेख खान के खिलाफ छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि लड़की 23 वर्षीय पीड़िता परिवार के साथ पूर्वी दिल्ली में रहती है। उसका कहना है कि दिसंबर 2021 में उसने सिविल डिफेंस में नौकरी की शुरुआत की थी। उसकी तैनाती डीडीएमए, एसडीएम ऑफिस, लक्ष्मी नगर में है।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि नौकरी शुरू करने के कुछ ही दिनों बाद उसके डिप्टी डिवीजन वार्डन उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। बताया जाता है कि आरोपी अकेला पाकर उसके साथ भद्दे-भद्दे कमेंट करता। आरोप है कि 31 दिसंबर को अकेला पाकर आरोपी ने उससे संबंध बनाने का दबाव बनाया और हमबिस्तर होने के लिए कहा।
पता चला है कि ऐसा न करने पर आरोपी ने उसे नौकरी से निकलवाने की धमकी दी। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज करने के अलावा जान से मारने की धमकी दी। लेकिन डर की वजह से महिला चुप रही। उसनके अपने बाकी साथियों के यह सब बताया कि उन्होंने पीड़िता से इसकी शिकायत एसडीएम से करने के लिए कहा।
लेकिन बताया जाता है कि पीड़िता एसडीएम ऑफिस पहुंची तो वहां आरोपी के दोस्तों ने उसे देख लिया। यह देखकर पीड़िता डर गई और वापस लौट गई। जिसके बाद किसी तरह पीड़िता ने आरोपी की शिकायत करने की ठानी। 9 जनवरी को पीड़िता एक एनजीओ के वालंटियर के साथ लक्ष्मी नगर थाने पहुंची। वहां उसने शेख खान के खिलाफ लिखित में शिकायत दी। इसके बाद पीड़िता का बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया गया।