विपुल रेगे। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है। इस अनोखी पोस्ट में देवगन ने एक पत्र स्वयं को लिखा है। इस पत्र में वे ‘बीस वर्षीय अजय’ को संबोधित कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बावन वर्षीय देवगन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘आर आर आर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रकाशित हुई इस पोस्ट की अजय के प्रशंसकों ने बहुत सराहना की है।
आयु के मध्य में पहुँचने के बाद हर व्यक्ति अपने बीती हुई जीवन यात्रा को याद करता है। उसे याद आते हैं अपने संघर्ष, अपनी पीड़ाएं, असफलताएं। वह उन्हें याद कर युवा पीढ़ी को प्रेरित करना चाहता है। वास्तव में ये पत्र अजय देवगन ने स्वयं को नहीं देश को युवाओं को लिखा है।
वे अपनी बीती यात्रा का निचोड़ देश के युवाओं को बता रहे हैं। अजय इसके द्वारा युवाओं को संघर्षशील बनने के लिए कह रहे हैं। आज फिल्म उद्योग की ओर से जो समाचार आते हैं, वे सेक्स, नंगई, सितारों के लव अफेयर्स से भरे होते हैं। अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट डाली है, जो केवल फिल्म उद्योग ही नहीं अपितु हर क्षेत्र में संघर्ष कर रहे युवाओं को कुछ सीख दे सकती है।
अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा
प्रिय बीस वर्षीय।
वहां आप एक अभिनेता के रुप में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रयासरत है। मैं ईमानदारी से कहूं तो आपको कुछ निर्दयी रिजेक्शंस का सामना करना पड़ेगा। आप इन सबमें उत्कृष्ट ढंग से फिट होने का प्रयास करेंगे। आप शर्मीले और अपरंपरागत हैं इसलिए असफल रहेंगे। लोगों द्वारा की गई आपकी आलोचना और उनका आपके प्रति संदेह स्वीकार करना बहुत कठिन होगा। यह आपके सपनों पर भी प्रश्न खड़े करेगा। आप जितना सफ़ल होंगे, उससे अधिक असफल होंगे। एक दिन एक दिन धीरे-धीरे और निश्चित रुप से आपको ये अहसास होगा कि ‘स्वयं’ में होना आपकी सबसे बड़ी क्षमता हो सकता है। तो कुछ ठोकर खा लेना किन्तु रुकना मत। आगे बढ़ते रहना। अपनी सीमाओं को पार करते रहना। संसार की ढेरों आशाओं से स्वयं को संकुचित मत होने देना। हमेशा सच्चे बनो और जैसे हो, वैसे ही बने रहो। और हाँ डांस करना सीख लो। ये फिल्म इंडस्ट्री में तुमको लंबे समय तक चलने में सहायता करेगा।
तुम्हे प्यार
एक बूढ़ा आदमी, एक समझदार, जो लगातार तुम्हे देख रहा है