अर्चना कुमारी केंद्र सरकार की आलोचना हो रही है,कैसे ड्यूटी निभाने वाले का साथ नही दिया गया । दरअसल,उत्तरी दिल्ली के इंद्रलोक में शुक्रवार को दिन दहाड़े सड़क का अतिक्रमण कर रहे लोगों को हटाने पर एक एसआई को नौकरी से हाथ धोना पड़ा।
दावा किया गया सड़क के ट्रैफिक को रोककर नवाज अता की जा रही थी। उस दौरान एसआई ने एक को लात रशीद दिया और कइयों से धक्का मुक्की कर दी थी।
हैरत की बात है उस दौरान उसकी कथित करतूत की वीडियो बना ली गई और तुरंत ही किसी ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद आनन फानन में मनोज तोमर नामक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया।
आरोप लगाया गया उस पुलिस वाले ने कई और नमाजियों के साथ भी बदतमीजी की थी। बाद में इसका विरोध करते हुए रोड जाम कर इंद्रलोक पुलिस चौकी का घेराव भी किया गया।
दिल्ली पुलिस में तैनात अधिकारी भी आने वाले लोकसभा चुनाव के वक्त कोई बड़ा बवाल नही चाहते थे। इस वजह से एसआई पर फौरन ही कारवाई कर मामला शांत कर दिया।
लेकिन सोशल मीडिया पर मनोज तोमर के समर्थन में लोग लगातार सामने आ रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि सड़क पर अतिक्रमण करने वालो पर अब तक क्या कार्रवाई हुई है। ऐसे लोग जो कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेकर दबाव की राजनीति करते हैं।
उन लोगो पर अब तक क्या कार्रवाई की गई। लेकिन दिल्ली पुलिस अब तक इसका कोई जवाब नहीं दे पाई है। माना जा रहा है कि पसमांदा के सुल्तान को खुश करने के लिए इस तरह की कवायद होम मिनिस्ट्री के इशारे पर की गई।
लेकिन बताते है पहले आते ही किसी को एसआई मनोज तोमर ने लात नहीं मारी थी। उन्होने बार बार अनुरोध कर नमाजियों को सड़क से हटाने का प्रयास किया लेकिन नमाजी उनकी बातो का अनसुना करते सड़क पर कब्जा कर रहे थे।
इनकी संख्या पहले पांच दस से थी लेकिन इनकी संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही थी। इससे गुस्सा होकर उन्होंने लात दे मारा। इस घटना का जान बुझ कर कटा हुआ वीडियो सोशल मीडिया में डाला गया जबकि भीड ने उनकी पिटाई भी की थी।
यहां के लोगो का कहना है,बगल में मस्जिद है लेकिन लोग सड़क पर जानबूझ कर उपद्रव करने आए थे। दिल्ली पुलिस के इस जवान पर इसलिए एक्शन हुआ है क्योंकि उन्होंने ईमानदारी से अपनी ड्यूटी कर रहे थे।
वायरल वीडियो के मुताबिक, पुलिस अफसर सड़क पर नमाज कर रहे लोगों में एक शख्स को पीछे से लात मारता है। कुछ अपशब्द भी कहता है। इसके बाद वह दूसरे व्यक्ति को भी लात मारता है। फिर नमाज कर रहे लोगों को वहां से जाने के लिए कहता है।
सब इंस्पेक्टर की बदसलूकी के बाद कई लोग वहां एकत्रित हो जाते हैं और उससे बहस करते हैं। कई लोग पुलिस वाले का वीडियो बना रहे हैं। एक व्यक्ति की वीडियो में आवाज सुनाई देती है- ‘ये पुलिस वाला सजदा कर रहे लोगों को लात मार रहा है। लेकिन पूरी वीडियो में पुलिस कर्मी सड़क से हटने और खुद के पीटने पर भागता नजर आ रहा।
‘ दिल्ली पुलिस के डीसीपी एमके मीणा ने कहा- मामले की एन्क्वायरी शुरू हो गई है। आगे उचित कार्रवाई की जाएगी। लेकिन लोग कह रहे लात मारी ग़लत किया,वैसे सड़क पर यातायात प्रभावित करना अपनी इबादत के लिए क़तई जायज़ नहीं।
इस देश में सबको अपना धर्म निभाने की स्वतंत्रता है लेकिन आप बाक़ी लोगों की आवाजाही थोड़े ही बाधित करेंगे। अनुशासनहीनता में एक कर्मचारी को निलंबित किया जा सकता है तो हजारों लोगों का रास्ता रोककर सड़क जाम करने वालों पर कार्यवाही कब होगी।
https://x.com/RituRathaur/status/1766157241378656635?t=ZKCJkJq-P4vaim2OLUFg2g&s=08