आईएसडी नेटवर्क। दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि उनकी पत्नी चरण कौर गर्भवती नहीं है। कुछ समय पहले से ये ख़बरें चल रही थी कि चरण कौर गर्भवती हैं। गर्भवती होने के लिए उन्होंने आईवीएफ तकनीक का सहारा लिया है। मीडिया पर ख़बरें चल रही है कि चरण कौर गर्भवती हैं और वे दो जुड़वा बच्चों को जन्म देने जा रही हैं।
देश के बड़े अख़बार सूत्रों के हवाले से लगातार लिख रहे हैं कि सिद्धू मुसेवाला की माँ गर्भवती हैं। ‘जागरण’ जैसा अख़बार लिख रहा है कि चरण कौर अस्पताल में एडमिट हैं और उनके घर किसी भी समय किलकारी गूंज सकती है। इस खबर के फैलने के बाद सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर सच बताया।
बलकौर सिंह ने फेसबुक पर लिखा ‘‘सिद्धू के फैंस का मैं शुक्रगुजार हूं,जो हमारे परिवार को लेकर फिक्रमंद हैं। लेकिन हमारे परिवार को लेकर कई तरह के भ्रम भी फैलाए जा रहे हैं। ऐसी किसी भी अफवाह पर भरोसा करने की जरूरत नहीं है। जो भी खबर होगी वो हमारा परिवार खुद आपसे शेयर करेगा।’ हालाँकि बलकौर सिंह ने अपनी पत्नी के गर्भवती होने का खंडन नहीं किया। इस समय चरण कौर की आयु 58 वर्ष है।
जब उनकी प्रेग्नेंसी की ख़बरें बाहर आने लगी तो सिद्धू मुसेवाला के प्रशंसकों ने सच्चाई जानना चाही। उल्लेखनीय है कि 29 मई, 2022 को सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्हें मानसा के जवाहर गांव में सरेआम गोली मारी गई थी। जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त वह जीप में सवार थे। सिंगर की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई का हाथ बताया गया है, जिन्होंने खुद इसकी जिम्मेदारी ली थी। ‘आजतक’ ने तो अपनी खबर में लिख दिया कि दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के फैंस को गुडन्यूज सुनने को मिली।