अर्चना कुमारी। इस्लाम के तहत शरीयत मानने वाले कट्टर तालिबान इस बार गजब का फरमान सुनाया है। अक्सर महिलाओं,बच्चो और अल्पसंख्यकों पर प्रतिबंध को लेकर मुखर तालिबान जीवित इंसानों और जानवरों की तस्वीर लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है।दूसरे धर्म के लोग इनके नजर में काफिर है। जैसा मालूम चला है
कंधार में तालिबान सरकार ने सैन्य और नागरिक अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा कि जीवित लोगों और जानवरों की तस्वीरें लेना गलत है। इतना ही नहीं यदि कोई ऐसा करता है तो उसे रोका जाए और अधिकारी ऐसा करना सुनिश्चित करें। सनद रहे कंधार वह जगह है जहां से तालिबान की शुरुआत हुई थी।
साल 2021 में अमेरिका सेना के जाने के बाद इस कट्टरपंथी संगठन ने अफगानिस्तान में अपनी सरकार बना ली ।ताजा तालिबान की तरफ से जारी आदेश पत्र में कहा गया है कि अगर जीवित लोगों की तस्वीरें ली जाती हैं तो उन्हें अन्य वस्तुओं की तुलना में अधिक नुकसान होता है। ऐसे में किसी भी औपचारिक या अनौपचारिक सम्मेलन, बैठक या कार्यक्रम में लोगों की तस्वीरें नहीं ली जानी चाहिए। फोटो खींचने से निर्जीव वस्तुओं की तुलना में उन्हें अधिक नुकसान होता है।
यह नियम सरकारी आयोजनों पर भी लागू होगा और किसी भी बैठक आदि में तस्वीरें नहीं ली जाएंगी। हालांकि, इन बैठकों के बारे में लिखित और ऑडियो रिपोर्ट उपलब्ध कराई जा सकती हैं। गौरतलब हो इस फरमान को सुनाते हुए तालिबान ने तर्क दिया है कि इस्लामिक कला में इंसानों और जानवरों की तस्वीरें लेना प्रतिबंधित है। इस बारे में पूछे जाने पर कंधार के राज्यपाल के प्रवक्ता ने कहा है कि, आदेश जारी किया गया है। लेकिन यह सिर्फ सरकारी अधिकारियों पर ही लागू होगा।
प्रवक्ता महमूद आजम ने कहा, ‘यह फैसला आम लोगों और स्वतंत्र मीडिया के लिए नहीं है।’ बता दें कि इससे पहले भी साल 1996 से 2001 के बीच अफगानिस्तान में तालिबान सत्ता में था। तब भी कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन ने जीवित लोगों की तस्वीरें लेने और वीडियो बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया था।
तालिबान इन दिनों मीडिया संस्थानों को भी ब्लॉक कर रहा है, लेकिन विदेशी नेताओं की तस्वीरें साझा कर रहा है। इतना ही नहीं, करीब ढाई साल पहले सत्ता में लौटने के बाद तालिबान ने कई मीडिया संस्थानों को जीवित लोगों की तस्वीरें इस्तेमाल करने से रोक दिया है। हालांकि, तालिबान के शीर्ष अधिकारी ने खुद दूसरे देशों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की तस्वीरें साझा करते रहे हैं।