अर्चना कुमारी। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस, राष्ट्रीय राइफल (आरआर) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बस (सीआरपीएफ) की 162 बटालियन ने गुंडिमाचेर ब्रिज पर संयुक्त जांच अभियान छेड़ा था।
इसी दौरान लालपोरा से गुंडमाचेर की ओर आ रहे सफेद रंग के थैले वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि देखी गई। आरोपी ने मौके से भागने की कोशिश की , लेकिन सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। उसकी पहचान लालपोरा शेखपोरा के निवासी रफीक अहमद गनी के रूप में की गयी है।
थैले की तलाशी में एक पिस्तौल, एक मैगजीन, पिस्तौल की दस गोलियां और दो हथगोले बरामद किये गये।आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गयी है।