अर्चना कुमारी । इस समुदाय से सावधान रहने की जरूरत है, अन्यथा कोई भी मुसीबत में पड़ सकता है। बिहार से मेडिकल की कोटा तैयारी करने आई एक लड़की को फरमान परेशान करना शुरू कर दिया हालांकि लड़की की सूझबूझ के चलते उसे गिरफ्तार कर लिया गया ।
एकतरफा प्यार और लव जिहाद जैसे इस मामले में लड़की के मोबाइल पर अचानक लगातार मैसेज भेजा गया और उसने अपनी पीड़ा को एक वीडियो में बनाकर दोस्तों को भेजा, जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और आरोपी को पकड़ा गया। वीडियो में लड़के के परेशान करने की बात तो उजागर हुई ही, साथ में उसने खुद को असुरक्षित बताया।
हिंदू लड़की का कहना था कि घर से इतना दूर अकेली रहती हूं। इस घटना के बाद डर लग रहा है। इसके बाद उसके पीड़ा को देखकर सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत स्वामी ने वीडियो को राजस्थान पुलिस को ट्वीट करते हुए शिकायत की। जिसके बाद इस बाबत कार्रवाई किया गया। सूत्रों का दावा है कि मामला तब हुआ जब लड़की मेडिसिन लेने हॉस्टल से निकली थी। कुछ मीटर की दूरी पर एक मेडिकल स्टोर है। वहां तीन लोग मौजूद थे। कुछ कस्टमर भी मौके पर मौजूद थे। मेडिसिन लेने के बाद ऑनलाइन पेमेंट किया।
कार्ड बनाने के लिए मेडिकल स्टोर वाले ने डिटेल मांगी। इस दौरान ओटीपी के लिए स्टोर वाले ने मोबाइल नंबर पूछा। उसने नंबर बताएं और इसके बाद हॉस्टल आ गई। ढाई घंटे बाद लड़की के वॉट्सऐप पर एक अनजान नंबर से मैसेज आने लगे। एक के बाद एक कई मैसेज आए। इसमें लिखा था- यू आर सो क्यूट, मैं आपको पसंद करता हूं।
जब लड़की ने पूछा कि आप कौन तो जवाब दिया- बताऊंगा तो किसी को बोलोगे तो नहीं। फिर उसने कॉल किया। जब मैंने उसके बारे में पूछा तो बताया कि मेडिकल स्टोर पर काम करता हूं। मेडिकल छात्रा का कहना था कि उसे शक हो गया था कि मेडिसिन लेने के दौरान किसी ने नंबर नोट कर लिए थे। इसके बाद उसने ये बात साथ रहने वाली स्टूडेंट और कोचिंग फैकल्टी को बताई। उसने फिर अपनी पीड़ा को व्यक्त करते हुए वीडियो बनाया जिसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत स्वामी ने कोचिंग छात्रा की पीड़ा को राजस्थान पुलिस तक पहुंचाया, सुजीत ने ट्वीट करते हुए स्क्रीनशॉट, दुकान का फोटो और अन्य इमेज शेयर किए।
जवाहर नगर थाना ट्वीट करने के कुछ देर में ही पड़ताल शुरू कर दी थी। सामने आया कि मैसेज करने वाला फरमान (32) है, जो उसी मेडिकल स्टोर पर काम करता है, जहां से स्टूडेंट ने मेडिसिन ली थी।
इस घटना के बाद स्टूडेंट ने एक वीडियो शेयर किया। इसमें स्टूडेंट ने कहा- खरीददारी करने पर अपने मोबाइल नंबर देने पड़े यदि वो नंबर दुकान से ही लीक हो जाए और बदमाश रात को फोन मैसेज करके परेशान करने लगे तो, कितना भयानक है, यह महसूस करना? इस तरह की घटनाओं को देखने के बाद कोटा जैसी जगह में जहां हमारे माता-पिता हमारे साथ नहीं हैं। हम अकेले हैं, कैसे सुरक्षित हो सकते हैं, मैं अपने घर से दूर रह रही हूं। मैं काफी अनसेफ महसूस कर रही हूं। मुझे अपनी सुरक्षा के लिए डर लग रहा है। छात्रा का कहना है कि एक साल से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही है।