अर्चना कुमारी। बीजेपी की सरकार आम हिंदूओ की क्या रक्षा करेगी जब पुजारी मारे जा रहे। हरियाणा यमुना नगर श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी राजा राम की लूटपाट में विफल होने पर डंडों व ईंटों से पीट-पीट कर मंदिर परिसर में हत्या कर दी गई थी। आरोपियों से की गई कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वह मंदिर में दानपात्र में रखी राशि चुराने गए थे। इस दौरान मंदिर का महंत जाग गया और उसने इसका विरोध किया।इस पर उसे मार दिया।
यमुनानगर में रादौर में सांगीपुर पुलिस नाके पर स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत 75 वर्षीय राजा राम की हत्या के मामले को सीआईए-टू की टीम ने महज 24 घंटे में सुलझा लिया। लूटपाट के इरादे से की गई वृद्ध महंत की हत्या के मामले में पुलिस ने रादौर निवासी सागर उर्फ बबलू उर्फ फजलु, अभिषेक उर्फ सेखी व नाचरौन गांव के राजेश कुमार उर्फ तेली को गिरफ्तार किया । पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वह मंदिर में दानपात्र में रखी राशि चुराने गए थे।
इस दौरान मंदिर का महंत जाग गया और उसने इसका विरोध किया। जिस पर उन्होंने महंत की डंडों व ईंटों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह मौके से फरार हो गए थे। बताया जाता है तीनों युवक नशे के आदि है। जिन पर पहले भी मामले दर्ज हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों को न्यायालय में पेश किया। जहां उन्हें न्यायालय ने तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया। पुलिस रिमांड के दौरान हत्यारों से हत्या में इस्तेमाल किए गए डंडे व अन्य सामान बरामद करेगी।
ज्ञात हो पुलिस ने हनुमान मंदिर में पुजारी राजा राम के पास रोजमर्रा में आने वाले लोगों व क्षेत्र के संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की। इसके अलावा पुलिस ने साइबर सेल से भी मदद ली। जिनकी मदद से पुलिस आराेपियों तक पहुंच सकी।सनद रहे श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी राजा राम की अज्ञात लोगों ने डंडों व ईंटों से पीट-पीट कर मंदिर परिसर में हत्या कर दी थी।
मृतक पुजारी के छोटे भाई रादौर की ओड कॉलोनी के डॉ. राजकुमार ने पुलिस शिकायत दी थी कि उसका बड़ा भाई राजा राम सांगीपुर नाके पर स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में पिछले लगभग 15 वर्षो से पुजारी था। वह मंदिर में बने कमरे में रहता था। वह कभी कभार ही रादौर उनसे मिलने आया करता था।
शनिवार दोपहर को सांगीपुर गांव का एक व्यक्ति जब मंदिर में गया तो मंदिर के बाहर का गेट अंदर से बंद था। गेट खटखटाने पर भी अंदर से महंत नहीं आया तो मामले की सूचना डायल 112 नंबर पर पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की तो पाया कि अज्ञात लोग मंदिर की दीवार फांद कर महंत के कमरे में घुसे। अज्ञात लोगों ने महंत के सिर व कमर पर डंडों व ईंटों से हमला किया। जिस कारण महंत की मौके पर ही मौत हो गई।