अर्चना कुमारी। देश की राजधानी में गणतंत्र दिवस के मौके पर शास्त्री पार्क इलाके में बदमाशों ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। मलेक्ष चार बदमाश एक मुस्लिम युवक को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू मारते रहे।
बताया जाता है करीब दर्जन भर चाकू मारने के बाद भी जब उनका दिल नहीं भरा तो एक आरोपी ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी। बाद में धमकी देकर आरोपी फरार हो गए।
हमले के दौरान पीड़ित समीर अहमद उर्फ मोनू (25) बुरी तरह जख्मी हो गया। बदमाशों के जाने के बाद भी राहगीरों ने पीड़ित की सुध नहीं ली। बाद में किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में युवक समीर को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।सूत्रो ने बताया भीड़ तलाशबीन रही,पीड़ित को कोई नहीं बचाया।
घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। पुलिस ने छानबीन के बाद हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी बिलाल, फिरोज, सऊद और सलीम की तलाश की जा रही है।
जांच में पता चला समीर परिवार के साथ बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क में रहता है। इसके परिवार में पिता फिरोज अहमद के अलावा अन्य सदस्य हैं। समीर नबी करीम इलाके में बैग बनाने का काम करता है।
शुक्रवार को छुट्टी होने की वजह से वह घर के पास तालिब नामक युवक की दुकान पर बैठा हुआ था।इस बीच दो स्कूटी पर सवार होकर वहां बिलाल, फिरोज और सऊद और सलीम पहुंचे। इन लोगों ने आते ही समीर को धमकाना शुरू कर दिया।
आरोपी वर्चस्व कायम करने की बात करने लगे। इस बीच एक युवक ने अचानक चाकू निकालकर समीर पर हमला कर दिया। समीर जान बचाने काे इधर-उधर भागा, लेकिन आरोपियों ने घेर कर उसे चाकू से गोदना शुरू कर दिया।
चाकू मारने के दौरान गली में भगदड़ मच गई। कोई भी समीर को बचाने का साहस नहीं जुटा सका। काफी देर तक आरोपी मौत का तांडव करते रहे। एक युवक ने स्कूटी से उतरकर उसका गला भी रेतने का प्रयास किया।
काफी देर तक चले बवाल के बाद एक युवक ने पिस्टल निकालकर समीर पर गोली चला दी।बाद में एक हवाई फायर कर आरोपी फरार हो गए। समीर अचेत अवस्था में वहीं पड़ा रहा।
कोई भी उसे उठाने या अस्पताल पहुंचाने तक की हिम्मत नहीं जुटा पाया। बाद में मामले की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया।