अर्चना कुमारी । यूट्यूबर नामरा कादिर के चाहने वाले बहुत लोग हैं और उसके फॉलो करने वाले हजारों में है लेकिन उसे हनीट्रैप के चलते गिरफ्तार कर लिया गया । गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि हनी ट्रैप में फंसाकर बिजनेसमैन से 80 लाख रुपये से अधिक की मोटी रकम वसूलने और दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने के मामले में इस आरोपी महिला को धर दबोचा गया है जबकि इसके पति की तलाश जारी है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि नामरा को पुलिस ने अदालत में पेश कर चार दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस का कहना है कि नामरा कादिर के यूट्यूब पर छह लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। लेकिन उसके खिलाफ अपराधिक वारदात होने की शिकायत बादशाहपुर के रहने वाले एक युवक ने सेक्टर-50 थाना पुलिस को दी, शिकायत में कहा कि उसका एडवरटाइजिंग का कारोबार है। कारोबार का प्रचार करने के लिए उनका दिल्ली के शालीमार बाग के रहने वाली यूट्यबर नामरा कादिर से परिचय हुआ।
इस काम के लिए उसने दो लाख मांगे और उनके कारोबार का प्रचार भी नहीं किया। आरोप है कि जब उसने पैसे वापस मांगे तो वह पैसे देने के लिए बार-बार आनाकानी करती रही। इस दौरान चाल चलते हुए नामरा कादिर ने युवक को कहा कि उसको पसंद करती है और उससे शादी करना चाहती है।
इसके बाद सोची समझी साजिश के तहत उसे अपने जाल में फंसाया। बताया जाता है कि कुछ समय बाद नामरा कादिर और उसके साथ उसके पति विराट बेनीवाल आए। दोनों उसको एक होटल में ले गए। वहां शराब पीने के बाद होटल में कमरा लेने के बाद रात को वहीं रुके। सुबह उठने पर नामरा कादिर ने उससे उनकी घड़ी और एटीएम कार्ड मांगा।
उसके बाद वह उनको दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देती रही। इसी का डर दिखा कर वह उससे अब तक 80 लाख रुपये ठग चुकी है। नामरा कादिर को पुलिस ने रिमांड पर लिया सेक्टर-50 थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि नामरा कादिर को गिरफ्तार कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। इस मामले में विराट बेनीवाल जिसे नामरा अपना पति बताती आई है, उसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन वह अपनी गिरफ्तारी से अंडरग्राउंड हो गया है।