सुरेश चिपलूनकर। कर्नाटक में बजरंग बली के नाम पर हिन्दुओं को मूर्ख बनाने की मस्त नौटंकी चल रही है… क्योंकि ऐसा लगता है कि तमाम चाटुकारिता के बावजूद चुनाव में पसमांदा, अब्बास और जफर काम नहीं आ रहे हैं… 😉 फ़िलहाल कर्नाटक के लोग केवल दो ख़बरों को देख लें…
१) अमेरिका की CIA ने 2018 में बजरंग दल को “रिलीजियस मिलिटेंट” कहा था… (यानी अल कायदा और बोको हरम जैसा संगठन)…. लेकिन जैसा कि अक्सर होता है अमेरिका के सामने पूंछ दबी हुई रहती है, उसी प्रकार CIA की इस रिपोर्ट को लेकर केंद्र में बैठी “सो कॉल्ड हिंदूवादी” सरकार ने CIA से कोई जवाबतलब नहीं किया… ना ही अमेरिका के राजदूत को बुलाकर लताड़ लगाई…
२) पिछले तीन वर्ष में कर्नाटक की भाजपा सरकार ने 2600 मंदिरों को ध्वस्त कर दिया है… जिसमें 700 वर्ष पुराना वैद्यनाथेश्वर मंदिर भी शामिल है… तोड़े गए मंदिर के मलबे के ढेर में बैठे भगवान् बजरंग बली को आप चित्र में देख सकते हैं…

और अब आज अचानक कर्नाटक में भाजपा को बजरंग बली याद आ गए हैं… इसे अंगरेजी में डबल स्टैण्डर्ड और हिन्दी में पता नहीं क्या कहा जाता है…
बजरंग बली को लेकर नौटंकी करने वाले वाले नकली लोग यही थे, जिन्होंने कर्णाटक की श्रीराम सेना के प्रमोद मुतालिक को जमकर लतियाया था… और गोवा में घुसने से प्रतिबंधित कर दिया था…
