अर्चना कुमारी। आदिल कश्मीर का रहने वाला है लेकिन दिल्ली से गाड़ी चोरी कर जम्मू-कश्मीर में बेचता था । आशंका है कि आतंकी वारदातों में भी चोरी की गाड़ी का इस्तेमाल किया जाता रहा होगा।
इस बदमाश को दक्षिणी पश्चिमी जिला पुलिस के वाहन चोर निरोधक दस्ता (एएटीएस) की टीम ने दिल्ली से चोरी की गई वाहनों को जम्मू-कश्मीर में खपाने को लेकर धर दबोचा।
आरोपी वाहनों के पंजीकरण नंबर में छेड़छाड़ कर ज्यादातर वाहन टूर-एंड-ट्रेवल्स कंपनी को बेचा करता था। आरोपी आदिल इरशाद भट्ट (32) को गीता कालोनी से चोरी की गई कार के साथ आया नगर बायपास के पास से दबोचा गया। इसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की तीन वाहन, एक पिस्तौल और कारतूस बरामद किए ।
एएटीएस टीम को सूचना मिली थी कि एक गिरोह है, जो दिल्ली से चोरी की गई वाहनों को जम्मू-कश्मीर भेजता है, जहां अपने गिरोह के सदस्यों की मदद से वाहनों के पंजीकरण नंबर में छेड़छाड़ कर बेचा जाता है और इस तरह की गाड़ियों का आतंकी वारदातों में इस्तेमाल किया जा सकता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी कश्मीरी शख्स को आया नगर से दबोचा।
आरोपी आदिल ने बताया कि ओखला के रहने वाले संदीप नामक चोर से चोरी के वाहन खरीदता था और बाद में उन्हें जम्मू-कश्मीर में खपाता था। इससे पहले आरोपी करोल बाग से पुरानी वाहनों की खरीख्त-फरोख्त का काम करता था। इस बारे में पुलिस जांच में जुटी हुई है।