विपुल रेगे। ब्रिटेन के प्रतिष्ठित मीडिया समूह डेली मेल ने बहुत ही चौकाने वाला खुलासा किया है। डेली मेल के अनुसार अमेरिका की एक खुफिया एजेंसी यूएफओ पर गुप्त रुप से कार्य कर रही है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ये एजेंसी विश्वभर में दुर्घटनाग्रस्त होने वाले दूसरे ग्रहों के यानों के मलबों को एकत्रित करने का काम कर रही है। सूत्रों के अनुसार इन गुप्त अभियानों में नौ ऐसे यूएफओ के अवशेष पाए गए हैं, जो दूसरे ग्रहों से पृथ्वी पर आए थे। इस खुलासे के बाद एक बार फिर उन वैज्ञानिकों की निष्ठा पर प्रश्न खड़े हो गए हैं, जो यूएफओ की मौजूदगी मानने से साफ़ इंकार करते आए हैं।
डेली मेल की डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका की सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) की एक गुप्त इकाई है, जिसे ऑफिस ऑफ ग्लोबल एक्सेस (ओजीए) के नाम से जाना जाता है, जो दुनिया भर से कई दुर्घटनाग्रस्त यूएफओ (अज्ञात उड़ान वस्तुओं) को गुप्त रुप से इकठ्ठा कर रही है। ये दावा उन लोगों से बातचीत के आधार पर किया गया है, जो इन अभियानों का हिस्सा रहे हैं।
बताया जाता है कि ऑफिस ऑफ ग्लोबल एक्सेस ने विश्व के अलग-अलग स्थानों से नौ ‘गैर मानवीय शिल्प’ इकठ्ठे किये हैं। बताया जा रहा है कि सन 2003 से ही दूसरे ग्रहों से पृथ्वी पर आकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने वाले यानों पर निगरानी रखी जा रही है। जिन लोगों ने डेली मेल से बात की, उनमे से कुछ ने बताया है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी के पास एक प्रणाली है जो छिपे हुए यूएफओ को पहचान सकती है और जब ये पृथ्वी के वातावरण में उड़ते हुए किसी कारण क्षतिग्रस्त हो जाते हैं तो, उसके मलबे को बचाने के लिए विशेष सैन्य यूनिट्स भेजी जाती है।
इन खुलासों से ये बात पता चली है कि अमेरिका के पास पृथ्वी के वातावरण में अदृश्य हो जाने वाले यानों को पहचानने की कोई तकनीक है, जिसके बारे में उन्होंने और देशों को नहीं बताया है। इस साल जुलाई में, सीनेट के नेता चक शूमर ने इन अज्ञात विमानों से बरामद तकनीक और इनमे पाए गए जीवों के जैविक साक्ष्य के खुलासे की अनुमति देने के लिए एक विधेयक पास किया था। चक शूमर ये कहते आए हैं कि उनके देश के पास एलियन टेक्नोलॉजी से सम्बंधित जो भी जानकारी है, उसे संसार के साथ साझा करना चाहिए।
इसी जुलाई में पूर्व अमेरिकी ख़ुफ़िया अधिकारी डेविड ग्रुश ने सार्वजनिक रुप से दावा किया था कि उन्होंने इंटेलिजेंस कम्युनिटी के महानिरीक्षक (ICIG) को परग्रही प्राणियों के शवों से संबंधित सबूत दिया था। ग्रुश ने सार्वजनिक रुप से दावा किया था कि अमेरिकी सरकार ने दुर्घटनाग्रस्त हुए दूसरे ग्रह के यानों से कई प्रकार के गैर मानव अवशेष बरामद किये थे। ग्रुश ऐसे शवों के बारे में बता रहे थे, जिनकी कोई पहचान नहीं हो सकी थी और वे किसी भी कोण से मानव अवशेष नहीं थे। उन्होंने बताया है कि अमेरिकी सरकार के पास ऐसे विभिन्न प्रकार के शवों के अवशेष सुरक्षित हैं।