बॉलिवुड आज ही नहीं पहले से ही स्टार की सन्तानो के लिए पलकें बिछाये खड़ा रहता है लेकिन कम ही होते हैं जिनको डेब्यू के लिए करण जौहर जैसा डायरेक्टर और स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर जैसी सुपरहिट फिल्म के सीक्वल से अपना कैरियर शुरू करने का सौभाग्य प्राप्त होता है ! जी हाँ में बात कर रहा हूँ चंकी पांडे की पुत्री अनन्या पांडे की जो करण जौहर द्वारा डायरेक्ट की सीक्वल STUDENT OF THE YEAR-2 से फ़िल्मी परदे पर अपना कैरियर शुरू करने जा रही हैं।
STUDENT OF THE YEAR-2 की हीरोइन कौन होगी इसके लिए कयास लगाए जा रहे थे? लेकिन करण जौहर ने ट्वीट कर इन कयासों पर विराम लगाते हुए ट्वीट किया कि “और फाइनली, पेश है अनन्या, सेंट टेरेसा स्कूल, 2018 की क्लास को जॉइन करेंगी, फिल्मों में आपका स्वागत है।” अनन्या के साथ तारा सुतारिया इस फिल्म में दूसरी लीड हीरोइन होंगी! तारा, प्रशिक्षित सिंगर और डांसर हैं और सात साल की उम्र से संगीत और स्टेज से जुडी हुई हैं। स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर-2 के लिए हीरो की भूमिका में टाइगर श्रॉफ का चयन पहले ही हो चुका था।
And finally! Presenting ANANYA – joining class of 2018 at Saint Teresa! Welcome to the movies! #SOTY2 @iTIGERSHROFF @apoorvamehta18 @punitdmalhotra @DharmaMovies @foxstarhindi @SOTYOfficial pic.twitter.com/GdPvv1wM3h
— Karan Johar (@karanjohar) April 11, 2018
सूत्रों की मानें STUDENT OF THE YEAR-2 की हीरोइन बनने की दौड़ में श्री देवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर तथा सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान का नाम भी था लेकिन जिसको सितारा बनना होना होता है उसकी चमक को बिखरने से भला कौन रोक सकता है?
URL: ananya pandey and tara will co star of tiger shroff in student of the year-2
Keywords: Karan Johar new film, Student Of The Year -2, Tiger Shroff, ananya pandey, Saif ali, Shridevi करण जौहर टाइगर श्रॉफ, स्टूडेंट ऑफ द ईयर- 2