अर्चना कुमारी । महात्मा गांधी ने जिस शहर से अपनी राजनीतिक सफर शुरू की थी वहां पर एक मुस्लिम ने हिंदू शादीशुदा महिला के ऊपर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया । पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह घटना पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के देवपुर परसा गांव में तीन बच्चे की मां के साथ हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पता चला है कि घोड़ासहन थाना क्षेत्र के विजयी गांव का दानिश आलम करीब एक साल से हिंदू महिला अर्चना के पीछे पड़ा था। उसे तंग करता था। वह उसे बात करने के लिए कहता था। लेकिन महिला उससे बात नहीं करना चाहती थी।
इसके बाद दानिश ने कई बार जान से मारने की धमकी भी दी थी। परिजनों का कहना है कि पीड़िता का पति बिहार के बाहर रहकर मजदूरी करता है। एक तरफा प्यार की दीवानगी देखिए कि जब मुस्लिम को हिंदू महिला पसंद आ गई तब उसने 70 किलोमीटर की दूरी सफर करके इस वारदात को अंजाम दिया। बताया जाता है कि महिला और युवक के गांव के बीच लगभग 70 किलोमीटर की दूरी है। पूछताछ में पता चला है कि दोनों के बीच एक मिस्डकॉल से परिचय हुआ था ।
जिसके बाद से युवक महिला के पीछे पड़ गया। बृहस्पतिवार की रात 35 साल की विवाहिता घर में खाना बना रही थी। इसी दौरान दानिश उसके घर में घुस गया। उसने घर से बाहर निकलने के लिए कहा तो दानिश ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। महिला ने शोर मचाया तो पड़ोसी दौड़कर आए।
वारदात कर भाग रहे दानिश की बेरहमी से पिटाई कर दी और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। महिला ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि आरोपी लगातार बातचीत करने का जवाब दे रहा था और जब उसने मना किया तब ब्लैकमेल करने लगा। उसकी गलती सिर्फ यह थी कि उसने कुछ दिनों तक लड़के से बातचीत की थी।
महिला ने बताया लड़का बोला कि बात करो। हम मना किए कि बात नहीं करेंगे। इस पर कहा कि तुम बात नहीं करेगी तो पूरा खानदान खत्म कर देंगे। फिर ब्लैकमेल करने लगा। हम उसको 5 हजार रुपया दिए। फिर वो 10 हजार रुपया मांगने लगा। हम बोले कि नहीं देंगे। तो कहा कि रुपया नहीं दोगी तो पहले तुमको मार देंगे।
फिर तुम्हारे ससुर और हसबैंड को भी मार देंगे। हम नहीं माने तो फिर पता नहीं कैसे घर पहुंच गया। डॉक्टरों की मानें तो महिला 25 प्रतिशत तक झुलसी है और उसका उपचार किया जा रहा है।एसपी डॉ कुमार आशीष ने कहा है कि जांच में महिला से आरोपी के कुछ संबंध सामने आए हैं मामला एक तरफा प्यार का है या फिर अवैध संबंध का इस बारे में छानबीन की जा रही है।