अर्चना कुमारी । देश की जनता को गोदी मीडिया से सावधान करते हुए इंडिया गठबंधन ने कुछ न्यूज़ चैनलों के एंकरों के बॉयकॉट का निर्णय लिया है। इंडिया गठबंधन का कहना है कि देश में भड़काऊ बहस कराने वाले न्यूज एंकरों की सूची जल्द ही जारी की जाएगी और इंडिया गठबंधन के नेता उनके शो पर नहीं जायेंगे। इंडिया गठबंधन का यह फैसला सही है या गलत यह तो चुनाव के निर्णय पर निर्भर करता है लेकिन इंडिया गठबंधन की को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में इस तरह का फैसला लिया गया।
गोदी मीडिया पर प्रहार करते हुए कर्नाटक सरकार ने हाल में ही आज तक चैनल के न्यूज़ एंकर सुधीर चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और उन पर आरोप लगाया था कि वह सरकारी नीतियों का गलत ढंग से अपने कार्यक्रम में व्याख्या कर रहे थे । इस बीच विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन समन्वय समिति की बैठक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार के नई दिल्ली आवास पर सपन्न हुई। बैठक में 12 दलों के नेता शामिल हुए। इस बारे में बताते हुए आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा कि ऐसे न्यूज़ चैनलों के एंकर की सूची जल्द जारी की जाएगी ।
इसके अलावा गठबंधन किन मुद्दों पर चुनाव मैदान में उतरेगी इस बारे में भी उन लोगों ने फैसला लिया है। उनका कहना था कि सभी गठबंधन गुट भोपाल में होने वाली सार्वजनिक बैठक में भाग लेंगे और महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाएंगे। जाति जनगणना पर भी सहमति बनी। हमने टीवी की सूची जारी करने के लिए अपनी मीडिया समिति को भी अधिकृत किया है। ऐसे कुछ एंकर जिनके शो में हमारे गठबंधन दलों के नेता हिस्सा नहीं लेंगे और जल्दी ऐसे लोगों की सूची जारी कर दी जाएगी।
सूत्रों का कहना है कि बैठक में मौजूद 12 सदस्यीय दलों ने जाति जनगणना का मुद्दा उठाने पर सहमति जताई। साथ ही विपक्षी दलों का इंडिया गुट सीट-बंटवारे पर बातचीत करने और अक्टूबर में भोपाल में अपनी पहली सार्वजनिक बैठक आयोजित करने की योजना बनाई गई। इस बैठक के बारे में बताते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पहली रैली में महंगाई, बेरोजगारी और बीजेपी के भ्रष्टाचार का मुद्दा होगा।
हमने यह भी फैसला किया है कि कुछ मीडिया ग्रुप्स के कुछ एंकर के शो में इंडिया ग्रुप के कोई भी नेता शामिल नहीं होंगे। केसी वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि सीट बंटवारे के लिए, उस राज्य में भारतीय दलों के साथ चर्चा करने के लिए राज्य-स्तरीय समितियां बनाई जाएंगी।बैठक में शामिल हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उनका सुझाव गठबंधन के सदस्यों के पास पहले से मौजूद सीटों पर चर्चा नहीं करने और एनडीए दलों के पास मौजूद सीटों पर ध्यान केंद्रित करने का था।
मैंने जो चीजें प्रस्तावित की थीं, उनमें से एक यह है कि जो सीटें पहले से ही इंडिया ब्लॉक के सदस्यों के पास हैं, वे चर्चा के लिए खुली नहीं होनी चाहिए, हमें बीजेपी, एनडीए या उन पार्टियों के पास मौजूद सीटों पर चर्चा करनी चाहिए, जो इनमें से किसी का भी हिस्सा नहीं हैं। इस बैठक में14 सदस्यीय समन्वय समिति की घोषणा की गई और 14 सदस्यीय समिति में केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), शरद पवार (एनसीपी), टीआर बालू (डीएमके), हेमंत सोरेन (जेएमएम), संजय राउत (एसएस), तेजस्वी यादव (आरजेडी), अभिषेक बनर्जी (टीएमसी), राघव चड्ढा शामिल हैं। (आप), जावेद अली खान (सपा), लल्लन सिंह (जद(यू)), डी राजा (सीपीआई), उमर अब्दुल्ला (एनसी), महबूबा मुफ्ती (पीडीपी) शामिल किए गए हैं। वेणुगोपाल ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के समन के कारण तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी बैठक में शामिल नहीं हो पाए ।