अर्चना कुमारी। भाजपा शासित हरियाणा में हिंदूवादी नेता बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया गया ।नूंह हिंसा का आरोप बिट्टू बजरंगी पर लगाया गया था ,जिसके बाद उसकी तलाश की जा रही थी। हरियाणा पुलिस का कहना है कि नूंह में ब्रजमंडल यात्रा से पहले बिट्टू ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाले थे और कई दिनों की जांच के बाद पुलिस ने बिट्टू को गिरफ्तार किया ।
गौरतलब है कि इससे पहले हरियाणा पुलिस सुदर्शन न्यूज़ चैनल के एडिटर मुकेश कुमार को एक ट्वीट के चलते हिरासत में ले लिया था। हरियाणा पुलिस पर मुकेश कुमार आरोप लगाया था कि वह अल जजीरा चैनल के दबाव में हिंदुओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है हालांकि बढ़ते दबाव के बाद मुकेश कुमार को रिहा कर दिया गया ।
बिट्टू बजरंगी मामले में नूंह हिंसा के कथित आरोपी बिट्टू बजरंगी को पुलिस ने उसके फरीदाबाद स्थित घर से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। ज्ञात हो की हरियाणा के नूंह से शुरू हुई हिंसा जिसने गुरुग्राम और आसपास के जिलों को भी अपनी चपेट में ले लिया था और इसमें चार हिंदू समेत छह लोग मारे गए थे ।
बताया जाता है, नूंह हिंसा मामले में बजरंग दल के बिट्टू बजरंगी को सीआईए तावडू ने गिरफ्तार किया है।नूंह के थाना सदर में विभिन्न धाराओं के तहत बिट्टू बजरंगी पर मामला दर्ज किया गया था।एएसपी उषा कुंडू की शिकायत पर बिट्टू बजरंगी के खिलाफ 148,149,332,353,186,395,397,506,25,54,59 लगाई गई थी ।
इस मामले में मोनू मानेसर पर भी आरोप है लेकिन उसे अभी नहीं पकड़ा गया है ।इस बीच राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने सोमवार को कहा कि नासिर-जुनैद हत्याकांड की जांच में मोनू मानेसर की प्रत्यक्ष संलिप्तता नहीं पाई गई है हालांकि, राजस्थान पुलिस ने इस मामले में उसे ‘क्लीन चिट’ नहीं दी है और डीजीपी ने कहा कि अपराध की पृष्ठभूमि में उसकी भूमिका की जांच चल रही है।