अर्चना कुमारी। महाराष्ट्र भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा की नेता सना खान की जबलपुर में हत्या कर दी गई । पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति अमित उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर लिया ।
आरोपी ने यह स्वीकार किया है कि उसने सना की हत्या कर शव को हिरण नदी में फेंक दिया था। दोनों ने कुछ माह पहले प्रेम विवाह किया था और शादी के बाद से ही दोनों के संबंध ठीक नहीं चल रहे थे। इससे पहले सना अचानक लापता हो गई थी और मोबाइल बंद होने पर परिजन उनकी तलाश में जुटे हुए थे।
हालांकि, यह पता नहीं लग पाया कि आरोपी ने भाजपा नेता की हत्या किस कारण से की है। पुलिस को अब तक सना का शव नहीं मिल पाया है। नागपुर के मानकपुर इलाके से ताल्लुक रखने वाली सना खान ने छह महीने पहले बिलहरी निवासी ढाबा संचालक अमित पप्पू से विवाह किया था।सना खान ने एक अगस्त को वह अपनी मां को बताकर जबलपुर के लिए निकलीं थी।
दो अगस्त को सना ने रिश्तेदार इमरान को फोन कर जबलपुर पहुंचने की जानकारी दी। इसी दिन शाम को सना ने इमरान से फोन पर बातचीत करते हुए अपने पति द्वारा मारपीट की बात कही। वहीं, इस मामले की जानकारी इमरान ने उनकी मां को दे दी थी। जिसके बाद परिजन नागपुर पुलिस से घटना की शिकायत की थी, जिसके बाद जांच के लिए नागपुर से पुलिस टीम जबलपुर पहुंची थी जहा मामले का खुलासा हुआ ।
पता चला है 35 वर्षीय सना और पप्पू दोनों पहले से शादीशुदा हैं। सना का एक बच्चा है, जिसे छोड़कर वह पप्पू के पास जबलपुर गई थी। बताया जाता है कि सना से नजदीकी का पता चलते ही पप्पू का उसकी पत्नी से विवाद होने लगा था, जिसके बाद वह अपनी पत्नी से अलग रहने लगा था। इधर, सना के परिजनों का कहना है कि वह नागपुर से जबलपुर रवाना होते समय लाखों रुपये कीमती सोने के जेवर पहनी थी, जो गायब है। पुलिस ने बताया कि पप्पू से पूछताछ कर सना का शव बरामद करने की कोशिश की जा रही है।