देश की सबसे बड़ी बाहरी खुफिया एजेंसी रॉ के शीर्ष पदों पर कुछ ऐसे संदेहास्पद चरित्र के अधिकारी बैठे हैं जिनपर अपराधियों को पालने तक का आरोप है। सीबीआई जैसी जांच एजेंसी में शीर्ष अधिकारियों के बीच के विवाद बाहर आने से रॉ के अधिकारियों का भ्रष्टाचार भी बाहर आ गया है। सीबीआई द्वारा अपने स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में दर्ज की गई एफआईआर में रॉ के अधिकारियों का खुलासा भी हुआ है। सीबीआई ने मांस व्यापारी मोईन कुरैसी से रिश्वत लेने के मामले में अस्थाना के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज की है उसमें रॉ के दो नंबर के अधिकारी सामंत गोयल का नाम भी है। गोयल पर मोईन खान जैसे अपराधी को संरक्षण देने का आरोप है।
RAW man Samanth Goel named in CBI FIR has dubious past in RAW. He tried to sell RAW office at prime location in Amritsar which is a private property. He was recently buying a hotel in London through another wheeler dealer. Complaint was sent to PMO. Govt shd investigate all facts
— R.K. Yadav (@rawrkyadav) October 21, 2018
मुख्य बिंदु
* मोईन कुरैशी जैसे अपराधी को पालने के साथ ही अमृतसर में रॉ कार्यालय की जमीन बेचने के प्रयास का आरोप
* प्रधानमंत्री से तत्काल निलंबित कर सामंत गोयल के सभी मामले के तथ्यों की जांच कराने की मांग की गई है
रॉ के ही एक पूर्व अधिकारी आर के यादव ने उनकी कई करतूतों को अपने ट्वीटर के माध्यम से उजागर किया है। आरके यादव ने अपने ट्वीटर में लिखा है कि सामंत ने तो अमृतसर में रॉ के कार्यालय की जमीन बेचने तक का प्रयास किया था। इतना ही नहीं उन्होंने लिखा है कि सामंत ने हाल ही में एक वाहन डीलर के माध्यम से लंदन में एक होटल खरीदा है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में उनकी शिकायत पीएमओ से भी की गई थी। सरकार को इस मामले के सारे तथ्यों की जांच करानी चाहिए।
PM shd sack SK Goel RAW no. 2 for brokering deal to help notorious Hewala dealer Moin Querishi through CBI no. 2 Asthana. RAW Chief Dhasmana shd also be questioned how he is projecting Goel as next RAW head despite these criminal activities. What is going in this Govt God knows
— R.K. Yadav (@rawrkyadav) October 20, 2018
आर के यादव ने अपने ट्वीट में रॉ अधिकारी सामंत गोयल के बारे में लिखा है कि वे अभी रॉ में दूसरे नंबर के अधिकारी हैं। उन्होंने लिखा है कि मोईन कुरैशी जैसे कुख्यात हवाला डीलर के साथ संबंध होने का मामला सामने आते ही प्रधानमंत्री को उन्हें ऐसे महत्वपूर्ण महकमे से ही बाहर कर देना चाहिए। उनका कहना है कि इस मामले में रॉ प्रमुख धसमाना से भी पूछताछ की जानी चाहिए। क्योंकि धसमाना ने ही सामंत को अगला रॉ प्रमुख बनाने का प्रस्ताव किया है। सवाल उठता है कि अपराधी से मिलीभगत रहने वाले ऐसी मानसिकता वाले किसी व्यक्ति को कैसे रॉ जैसी एजेंसियों की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। जिनके के खिलाफ इस स्तर के आपराधिक मामले में संलिप्त होने का आरोप हो उसे कैसे रॉ प्रमुख बनाया जा सकता है। तभी तो उन्होंने लिखा है कि इस सरकार में क्या सब हो रहा है कुछ पता नहीं चल पाता है?
First time in history of RAW its number two SK Goel accused of harbouring a criminal. FIR filed against him. Govt shd suspend him & prosecute for helping Moin Querishi. His other nefarious activities were also reported to PM by some former RAW officers. PM shd clean this mess.
— R.K. Yadav (@rawrkyadav) October 20, 2018
आर के यादव ने अपने ट्वीटर में लिखा है कि ऱॉ के पूरे इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि रॉ में दूसरे नंबर के किसी अधिकारी के खिलाफ अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप में मामला दर्ज हुआ हो। मालूम हो कि सीबीआई ने अपने विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के साथ ही सामंत गोयल के खिलाफ मोईन कुरैशी जैसे अपराधी की मदद करने का मामला दर्ज किया है। यादव ने कहा है कि सरकार को उसे तत्काल निलंबित कर देना चाहिए। उन्होंने कहा है कि सामंत के कई और दुष्टकारी क्रियाकलापों के बारे में प्रधानमंत्री से शिकायत की हुई है। ये शिकायत कोई और ने नहीं बल्कि रॉ के ही कुछ पूर्व अधिकारियों ने प्रधानमंत्री से शिकायत कर इसे दीमक मुक्त करने का अनुरोध किया है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री को इस संगठन में व्याप्त गंदगी को हटाना चाहिए।
राकेश अस्थाना से सम्बंधित अन्य खबरों के लिए नीचे पढें-
मोदी सरकार में अधिया और अस्थाना जैसे कुछ नौकरशाह आज भी अपने पूर्व आकाओं का ही हुक्म बजाते हैं!
कहीं भगोड़ा शराब व्यापारी विजय माल्या को बचाने के लिए सीबीआई ने किया तो नहीं है खेल!
URL: CBI named own special director Rakesh Asthana as accused in Moin Qureshi bribery case
Keywords: CBI, RAW, speacial director rakesh asthana, Rakesh Asthana, Moin Qureshi case, bribery case, सीबीआई, रॉ विशेष निदेशक राकेश अस्थाना, राकेश अस्थाना, मोइन कुरेशी मामला, रिश्वत का मामला,