कांग्रेस CJI Deepak Mishra से परेशान है, तो मोदी सरकार, कांग्रेस की परेशानी और अधिक बढ़ाने पर विचार कर रही है। यह मोदी सरकार है, जो ‘तू डाल-डाल, मैं पात-पात’ चल रही है। कांग्रेस मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा को हटाना चाहती है तो मोदी सरकार उनके कार्यकाल को दो और साल बढ़ाना चाह रही है! ज्ञात हो कि दीपक मिश्राजी का कार्यकाल इसी 2 अक्टूबर को समाप्त हो रहा है। मोदी सरकार की इच्छा है कि वह दो और साल मुख्य न्यायाधीश के रूप में देश को अपनी सेवा दें।
मुख्य बिंदु
* पार्लियामेंट पैनल ने SC के जजों की सेवानिवृत्त की उम्र सीमा बढाने का सुझाव दिया है
* सुझाव माना गया तो जस्टिस दीपक मिश्रा का कार्यकाल दो साल बढ़ जाएगा
कांग्रेस की छाती पर दो साल और दाल मूंग सकते हैं जस्टिस दीपक मिश्रा दरअसल पार्लियामेंट पैनेल ने सुप्रीम कोर्ट के जजों की सेवानिवृत्त की आयु सीमा बढ़ाने का सुझाव दिया है। अगर पैनेल का सुझाव मान लिया गया तो सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा का कार्यकाल दो साल के लिए और बढ़ जाएगा।
Congress is frustrated because the Parliament Pannel has suggested to increase retirement age of Supreme Court Judges to 67 years and High Court Judges to 65 Years. Hence, the CJI Justice Mishra will hold the Office till 2020, if UOI accepts the Proposal. https://t.co/Q2nb8XOAUZ
— Ashwini Upadhyay (@AshwiniBJP) April 20, 2018
पार्लियामेंट पैनल ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की उम्र सीमा 65 से बढ़ाकर 67 साल करने का सुझाव दिया है। अगर ऐसा होता है तो जस्टिस दीपक मिश्रा का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ जाएगा। पार्लियामेंट पैनल के सुझाव से कांग्रेस और परेशान हो गई है। क्योंकि ऐसा होने से कांग्रेस को और दो सालों तक जस्टिस दीपक मिश्रा को झेलना होगा।
A Parliamentary Panel has recommended that retirement age of SC Judges should be increased to 67 yrs & that of HC Judges should be increased to 65 years.
CJI may get 2 yrs more now.
— Prashant P. Umrao (@ippatel) April 20, 2018
URL: A Parliamentary Panel has recommended CJI may get 2 yrs more now.
Keywords: suprime court, cji, Modi government