अर्चना कुमारी। मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक संजय शर्मा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पदाधिकारी सना उर्फ हीना खान की हत्या के मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस के सामने पेश हुए।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक संजय शर्मा को सोमवार को नोटिस भेजा गया गया था, जिसके बाद वह पुलिस उपायुक्त (द्वितीय जोन) राहुल मदने के समक्ष पेश हुए। उन्होंने बताया कि कांग्रेस विधायक से यह पूछताछ हत्या के इस मामले में पुलिस की नियमित जांच प्रक्रिया का हिस्सा है।
संजय शर्मा मध्य प्रदेश के दमोह जिले के तेंदूखेड़ा से विधायक हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि हीना खान (34) अलग रह रहे अपने पति पप्पू साहू से एक दिन पहले वीडियो कॉल पर हुई कहासुनी के बाद दो अगस्त को मध्य प्रदेश के जबलपुर चली गई थी। पप्पू साहू को हीना के चरित्र पर संदेह था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह उसी दिन से लापता हो गई और जांच में पता चला है कि हीना के पति और उसके सहयोगियों ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ जांच में यह भी पता चला है कि हीना का इस्तेमाल दूसरों को फंसाने के लिए भी किया जा रहा था। उसके पति और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन पर हत्या का आरोप लगाया गया है।’हीना खान नागपुर के अवस्थी नगर इलाके में भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से संबद्ध थी