“हिंदुओं की आस्था का कोई मतलब नहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्णय को कोई आधार नहीं! सुप्रीमकोर्ट के न्यायधीशों के इस बेंच पर भरोसा नहीं है, इसे बदलो! यदि सुप्रीमकोर्ट ने #राममंदिर पर फैसला दिया तो देश झुलस उठेगा!” आज कुछ ऐसी ही धमकी दी है कांग्रेस प्रायोजित लुटियन लेफ्ट-लिबरल्स गैंग ने!
इनके मालिक कांग्रेस के एमपी कपिल सिब्बल को उम्मीद है कि 2019 में उसकी सरकार बन जाएगी और वह फिर से हिंदुओं को बाबाजी का ठुल्लू पकड़ा देगा, जैसे दशकों से पकड़ा रहा है! तभी उसने सुप्रीमकोर्ट से कहा कि अभी राममंदिर मामले को सुनने की जरूरत नहीं है। इसे जुलाई-2019 के बाद सुना जाए! आइए इन सबकी असलियत जानें कि ये क्यों हिंदुओं से इतना नफरत करते हैं?
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=iJ5M5CnTjvc[/embedyt]