Archana Kumari. वह पत्नी से बेहद प्यार करता था लेकिन उसकी पत्नी उसे बिल्कुल नहीं चाहती। पत्नी का कहना था कि उसका पति छोटी-छोटी बातों पर डांटता और मारता था। इस वजह से उसने अपने पति की हत्या प्रेमी से करवाई और उसका साथ दिया।
अब तो पति भी जिंदा नहीं है कि वह अपने गुनाह के बारे में कुछ बता पाए । बहरहाल द्वारका नार्थ इलाके में एक शख्स की हत्या का राजफाश हो गया और इस केस में मृतक की पत्नी तथा उसके प्रेमी को धर दबोचा गया ।
महिला का नाम लक्ष्मी है और उसके प्रेमी की पहचान अर्जुन के तौर पर हुई। वह एक कंपनी में ड्राइवर की नौकरी करता है। आरोपी केवल नौंवी कक्षा तक पढ़ा है।
पुलिस ने बताया तीन मार्च को दिन में करीब सवा ग्यारह बजे सेक्टर 13 द्वारका, इस्कॉन टैम्पल डीडीए पार्क में एक आदमी के बेहोशी की हालत में पड़े होने की सूचना मिली।
इस तरह की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां वह शख्स मृत हालत में मिला। उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू हॉस्पिटल भेजा गया।
जांच कार्रवाई के दौरान मृतक की पहचान विनोद कुमार (45) के तौर पर हुई। यह भी पता चला कि वह ई ब्लॉक सेक्टर तीन जेजे कॉलोनी द्वारका में रहता था। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद खुलासा हुआ उसकी मौत दम घूटने के कारण हुई थी।
पुलिस ने आंशका जतायी गई कि मफलर से गला घोंटकर उसकी हत्या की गई। इसके बाद पुलिस ने द्वारका नार्थ थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। एसएचओ विजेंदर सिंह की देखरेख में पुलिस के लिए शुरु में यह ब्लाइंड केस था।
क्योंकि कोई क्लू नहीं था। लिहाजा, पुलिस ने सबसे पहले जांच की शुरुआत मृतक की पत्नी को ध्यान में रख शुरू की। इसके लिए उसके मोबाइल को टैक्नीकल सर्विलांस पर लिया गया।
इस दौरान उसके मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली गई, जिससे अर्जुन के बारे में पता चला। पुलिस ने इसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया।
जांच कार्रवाई में पता चला और पूछताछ में अर्जुन ने बताया वह तीन साल पहले मृतक विनोद कुमार और उसकी पत्नी लक्ष्मी के संपर्क में आया था। दरअसल वे एक ही कॉलोनी में रहते हैं।
समय गुजरने के साथ वह लक्ष्मी के साथ रिलेशनशीप में आ गया। इस वजह से उसके लक्ष्मी से संबंध बन गए थे । लक्ष्मी के तीन बच्चे हैं। वह और लक्ष्मी एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। लेकिन उनके इस रिश्ते के बीच रास्ते में विनोद खड़ा था।
विनोद अक्सर लक्ष्मी को मारता पीटता था। ऐसे में विनोद को मारने की साजिश रची गई। दाे मार्च को लक्ष्मी ने अर्जुन को बताया उसका पति नशे में है। यह पता चलने पर अर्जुन विनोद के घर पहुंच गया। जहां उसने विनोद को ओर शराब पीलाने का ऑफर दिया।
इसके लिए वह विनोद को स्कूटी पर बिठाकर डीडीए पार्क तेरह सेक्टर द्वारका ले गया, जहां दोनों ने पहले शराब पी। इसके बाद उसने मौका मिलने पर मफलर से विनोद का गला घोंट दिया जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।
आरोपी अमेजन कंपनी में ड्राइवर की नौकरी करता है, लक्ष्मी को भी धर दबोचा गया । पुलिस ने इसका मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी जब्त कर ली है। पुलिस की इंवेस्टीगेशन केस में जारी है। पुलिस का कहना है कि विनोद और लक्ष्मी के बच्चों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया और इस तरह बेवफाई में एक परिवार बर्बाद हो गया