अर्चना कुमारी। गुलाबी बाग़ थाने के बिना नेम प्लेट के एक पुलिसकर्मी ने हिंदू दूल्हे को शादी के लिए जाने पर लट्ठ मार दिया। इतना ही नहीं डीजे पर डांस कर रही महिलाओं के साथ बदसलूकी की गई तथा उनके हाथ पकड़ ऐठ दिए गए। आरोप है दारू की चार बोतल पाने के लिए पुलिस ने धमकी देते हुए कहा बोतल दो नही तो डीजे बजाने नही दी जाएगी।
इस पर मौके पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा। आरोप है कि एक युवक की शादी के दौरान जब बारात जा रही थी उसे दौरान एक सब इंस्पेक्टर रैंक के कर्मी ने उन लोगों को सड़क पर रोक दिया। बुधवार रात की इस घटना में बरात के दौरान डीजे बजाने से जाने से पुलिसकर्मी नाराज था।
उसने आव देखा न ताव अचानक वहां आकर दूल्हे को लाठी से मारा और महिलाओं के साथ बदसलूकी की कर दी। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया तब पुलिसकर्मी विक्टिम कार्ड खेलते हुए सभी का वीडियो बनाने में जुट गया। इस बीच मामले की जानकारी मीडिया कर्मी को हुई तब वह मौके पर आकर उसे पुलिसकर्मी से बात करनी चाहे तो वह बातचीत से इंकार कर दिया।
जब मीडिया ने पुलिस कर्मी को मौके पर एक्सपोज़ किया तो आरोपी विक्टिम कार्ड खेलने के लिए सड़क जाम का आरोप लगाते हुए वीडियो बनाने लगा। पत्रकार में इस बात की जानकारी जिले के व्हाट्सएप ग्रुप में अधिकारियों को दी लेकिन अधिकारी ने इस मामले को लेकर क्या कार्रवाई की उनका जवाब नहीं मिल पाया है।पुलिस ने इतना जरूर बताया है कि जिसकी गलती होगी उसके खिलाफ जांच करवाई की जाएगी।