Archana Kumari, Delhi | जिस मुख्तार अंसारी को पंजाब में एक नहीं सात- सात बीमारियां थी वह उत्तर प्रदेश पहुंचते ही अचानक स्वस्थ्य हो गया। उसे अब बांदा की जेल में नींद नहीं आ रही है और उसे सोने के लिए हाड बेड, तकिया और कूलर चाहिए। गम्भीर बीमारियों को एक रात में ठीक करने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम सुनकर मुख्तार अंसारी खौफ में है और इसी डर के चलते वह गहरी नींद नहीं ले पा रहा है ।
जिस बदमाश को बचाने के लिए पंजाब मेडिकल बोर्ड ने कई गंभीर बीमारियां बताई थी वही मुख्तार अंसारी का जब बाँदा में फिर से टेस्ट हुआ तो एक भी गंभीर बीमारी नही निकली। बांदा पहुंचकर व्हीलचेयर छोड़कर अपने पैरों से चलने वाला बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी को अदालत में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई और पेशी के दौरान कोर्ट से मुख्तार अंसारी ने कहा कि मुझे जेल मैनुअल के हिसाब जरूरत पूर्ण व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। उसका कहना था कि मुझे तकिया , हाडबेड, कुर्सी, कूलर व फिजियोथेरेपी की व्यवस्था की जाए।
जिसके बाद अदालत ने बांदा जेल को कहा कि ये सब व्यवस्था की जाए। सनद हो कि मुख्तार अंसारी को हाल ही में पंजाब से उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में शिफ्ट किया गया है और पंजाब के रोपड़ जेल से उत्तर प्रदेश जेल बदली सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद की गई। इसी बीच फर्जी नाम-पता के सहारे जारी शस्त्र लाइसेंस मामले में जमानत मिल गई हालांकि इस जमानत के बाद भी मुख्तार को जेल में ही रहना होगा क्योंकि मुख्तार अंसारी पर अन्य मामले भी चल रहे हैं।
सूत्रों का दावा है कि मुख्तार अंसारी बांदा की जेल में चैन की नींद नहीं ले पा रहा है और उसे जान का भय सता रहा है। बताया जाता है कि जबसे मुख्तार अंसारी पंजाब से बांदा की जेल में शिफ्ट हुआ है, उसके रातों की नींद गायब हो गई है। वह रात भर जागता रहता है जबकि मुख्तार अंसारी जेल में चारदीवारी के भीतर कई रातों से सही से सो भी नहीं पा रहा है।
उसके करीबियों की माने तो एक तो यूपी की गर्मी और ऊपर से मच्छरों ने मुख्तार अंसारी के रातों की नींद हराम कर रखी है। जबकि इसी मुख्तार अंसारी पहले उत्तर प्रदेश में लग्जरी स्टाइल में जेलों में बंद रहता था। पंजाब की जेल में भी उसे कभी कोई कष्ट नहीं पहुंचा लेकिन बांदा में उसका जीना मुहाल हो रखा है । पंजाब से लौटने के बाद बांदा जेल में किसी तरह रात काटने वाला मुख्तार अंसारी को सबसे ज्यादा गर्मी ने परेशान कर रखा है।
मुख्तार अंसारी को गर्मी भी चैन की नींद नहीं लेने दे रही है। पंजाब की तुलना में उत्तर प्रदेश में तापमान 10 डिग्री से अधिक है। यही वजह है कि 2019 से ही पंजाब की जेल में बंद मुख्तार अंसारी को यहां गर्मी परेशान कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार मुख्तार अंसारी कड़ी निगरानी के बीच जेल में है, जहां ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से उस पर नजर रखी जा रही है।
पुलिस का उससे मिलने वाले लोगों पर भी नजर है जबकि मुख्तार पर हत्या समेत कई मुकदमें दर्ज हैं। अदालत से उत्तर प्रदेश पुलिस मांग किया गया था कि मुख्तार अंसारी को व्यक्तिगत रूप से मऊ न्यायालय में उपस्थित किया जाए लेकिन कोर्ट ने पुलिस की मांग को खारिज करते हुए मंगलवार को 60 दिनों का ज्यूडिशियल रिमांड दे दिया है और अगली सुनवाई 11 जून 2021 को होगी ।