अर्चना कुमारी। दिल्ली में सक्रिय अवैध ड्रग्स तस्करों/आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए, दिल्ली पुलिस हर दिन अवैध ड्रग्स आपूर्तिकर्ताओं/पेडलर्स की गिरफ्तारी के साथ अवैध ड्रग तस्करों के नेटवर्क का लगातार पर्दाफाश कर रही है। चालू वर्ष के दौरान 30.06.2023 तक दिल्ली पुलिस ने लगभग 40 किलोग्राम हेरोइन, 15 किलोग्राम कोकीन, 2000 किलोग्राम गांजा और 275 किलोग्राम से अधिक अफीम बरामद की है। दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और एमसीडी जैसे अन्य विभागों के साथ समन्वय करके इन माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, दिल्ली पुलिस, दिल्ली को ड्रग मुक्त बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।
एनसीआर में मादक पदार्थों की तस्करी में एक नया पैटर्न सामने आया है। अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रग्स, चरस, गांजा और स्मैक की आपूर्ती ना या बहुत कम मात्रा में हो गयी है। ऑपरेशन कवच के दौरान छापेमारी ने ड्रग्स पेडलर्स को परेशान कर दिया है और अचानक छापेमारी से उनके बीच दहशत का माहौल बन गया है, जिसके परिणामस्वरूप मादक पर्दार्थो की आपूर्ति पर अंकुश लगा है।
हाल ही में अपराध शाखा के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने बड़े पैमाने पर अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया है, जिसमें नौ अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और कुल 919 ग्राम अच्छी गुणवत्ता वाली हेरोइन जब्त की गई है।
जानकारी, टीम और संचालन:
ऑपरेशन I
सहायक उप-निरीक्षक किरोड़ीमल को गुप्त सूचना मिली कि दिल्ली के ख्याला के डब्ल्यूजेड ब्लॉक में रहने वाला इमरान खान @ साहिल, उम्र 20 वर्ष नाम का एक व्यक्ति दिल्ली क्षेत्र में हेरोइन की आपूर्ति कर रहा है और वह केशवपुर मंडी से ख्याला, अंबेडकर पार्क के पास किसी को हेरोइन की आपूर्ति करने के लिए आएगा। यदि समय पर छापा मारा जाये, तो उसे हेरोइन के साथ पकड़ा जा सकता है।
तदनुसार, एक टीम का गठन किया गया और उपरोक्त सूचना के आधार पर छापा मारा गया। मुखबिर की निशानदेही पर एक आरोपी इमरान खान साहिल पुत्र नवाब खान, उम्र 20 वर्ष, निवासी डब्ल्यूजेड ब्लॉक, ख्याला, दिल्ली को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से कुल 269 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। तदनुसार प्राथमिकी संख्या 123/23, धारा 21 एनडीपीएस एक्ट, थाना अपराध शाखा दर्ज की गयी और आरोपी इमरान खान साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया।
जांच के दौरान आरोपी इमरान खान साहिल ने खुलासा किया कि उसने अनवर और महबूब नामक व्यक्ति से हेरोइन खरीदी थी, दोनों गांव विसारतगंज, बरेली, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। तकनीकी विश्लेषण और स्थानीय जानकारी विकसित करने के उपरांत, गांव विसारतगंज, बरेली, यूपी में छापा मारा गया व आरोपी महबूब और अनवर को गिरफ्तार कर लिया गया।
ऑपरेशन-II
इस कार्यवाही में एएनटीएफ अपराध शाखा, दिल्ली की टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम (1) तौहीद (25 वर्ष), निवासी सिरौली, बरेली, यूपी (2) जुनैद खान (28 वर्ष), निवासी सिरौली, बरेली, यूपी (3) आयस, 22 वर्ष, निवासी सिरौली, बरेली, यूपी, (4) साकिब खान, 28 वर्ष, निवासी कल्याण पुर, बरेली, उत्तर प्रदेश है | इनके कब्जे से 340 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है |
सहायक उप-निरीक्षक संदीप त्यागी को गुप्त सूचना मिली थी कि दो नशा तस्कर दिल्ली के आईएसबीटी कश्मीरी गेट के पास किसी को हेरोइन देने के लिए आने वाले हैं।
तदनुसार, टीम का गठन किया गया और उपरोक्त सुचना के आधार पर छापा मारा गया और तोहीद और जुनैद खान नामक दो आरोपी व्यक्तियों को पकड़ लिया गया, उनके कब्जे से कुल 340 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। तदनुसार, प्राथमिकी संख्या 133/23, धारा 21/29 एनडीपीएस अधिनियम, थाना अपराध शाखा, दिल्ली दर्ज की गयी और आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने बरामद हेरोइन को यूपी के सिरौली निवासी अयास से खरीदा था और वे इसे गुड्डू के परिचित व्यक्ति को देने जा रहे थे, जो उन्हें वेलकम चौक, दिल्ली के पास मिलने वाला था।
इसके बाद आरोपी तौहीद और जुनैद खान की निशानदेही पर एक और आरोपी अयास निवासी सिरौली, बरेली, उत्तर प्रदेश को अजमेरी गेट से पकड़ा गया।
इस मामले की पिछली चेन भी यूपी के बरेली की तरफ इशारा कर रही थी। आयस के बयान के अनुसार, साकेब खान निवासी गांव-कल्याणपुर हैबतपुर, बरेली, उत्तर प्रदेश, उम्र -28 वर्ष, जो इस मामले में स्रोत था, को सिरौली, बरेली, यूपी से गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तार आरोपी :
- तौहीद निवासी, उम्र 25 वर्ष सिरौली, बरेली, उत्तर प्रदेश |
- जुनैद खान, उम्र 28 साल निवासी सिरौली, बरेली, उत्तर प्रदेश |
- अयास, उम्र 22 वर्ष निवासी सिरौली, बरेली, उत्तर प्रदेश |
- साकेब, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम-कल्याणपुर हैबतपुर, बरेली, उत्तर प्रदेश |
आरोपी तौहीद और जुनैद सिरौली, बरेली, यूपी के रहने वाले हैं। वे एक अन्य आरोपी अयास के साथ अजमेरी गेट स्थित एक चप्पल फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। वे अयास से मिले और दोस्त बन गए।
ऑपरेशन-III
इस कार्यवाही में एएनटीएफ/अपराध शाखा, दिल्ली की टीम ने दो महिला आरोपियों शोभा व पूनम (दोनों सगी बहनों) निवासी मीर विहार, मुबारकपुर डबास, उत्तर-पश्चिम, दिल्ली को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से कुल 310 ग्राम हेरोइन बरामद की।
सहायक उप-निरीक्षक संदीप को गुप्त सूचना मिली थी कि दो महिला ड्रग तस्कर शिव मंदिर, मीर विहार, मुबारकपुर डबास, नॉर्थ-वेस्ट, दिल्ली के पास किसी को हेरोइन सप्लाई करने के लिए आने वाली हैं। तदनुसार, एक टीम का गठन किया गया और टीम द्वारा शिव मंदिर, मीर विहार, मुबारकपुर डबास, उत्तर-पश्चिम, दिल्ली के पास छापा मारा गया | मुखबिर की निशानदेही पर दो आरोपी महिलाओं शोभा व पूनम (दोनों सगी बहनों) को पकड़ा गया व उनके कब्जे से कुल 310 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी | इस सन्दर्भ में प्राथमिकी संख्या 165/23, धारा 21/29 एनडीपीएस अधिनियम, थाना अपराध शाखा दर्ज की गयी |