आईएसडी नेटवर्क। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल और उनके पति के संबंध विच्छेद हो गए हैं। ईशा और उनके पति भरत तख्तानी में तलाक हो गया है। दिल्ली टाइम्स के समाचार के अनुसार दोनों ने सहमति से तलाक लिया है। इसे लेकर ईशा और उनके पति ने साझा बयान जारी किया है। इन दोनों के बीच लम्बे समय से खटास आ गई थी। पिछले कुछ समय से मीडिया में ऐसी ख़बरें भी आई, जिनमे कहा गया कि पति-पत्नी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने पति भरत तख्तानी ने तलाक की घोषणा की है। एक साझा बयान में ईशा और भरत ने कहा कि ‘अलगाव सौहार्दपूर्ण है। हमने आपसी और सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग होने का फैसला किया है। जीवन में इस बदलाव के बावजूद, हमारे लिए दोनों बच्चों का हित और कल्याण ही सबसे अहम है और रहेगा। हमारी निजता का सम्मान किया जाए।’
ईशा देओल और भरत तख्तानी के अलग होने की खबरें पिछले कुछ समय से सुर्खियों में थी। ईशा अपने इंस्टाग्राम पर हमेशा पति के साथ फोटो पोस्ट करती थीं लेकिन पिछले कुछ दिनों से उन्होंने ऐसा करना भी बंद कर दिया था। ईशा अपनी माँ हेमा मालिनी के साथ पार्टियों में दिखाई देने लगी थी। विगत 16 अक्टूबर को हेमा मालिनी के जन्मदिन पर पूरा परिवार एकत्रित हुआ था लेकिन भरत पार्टी में नहीं दिखाई दिए थे।
ईशा और भरत का विवाह सन 2012 में हुआ था। इनकी दो बेटियां है। राध्या 6 वर्ष की है तो मिराया 4 वर्ष की है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दूसरी बेटी के जन्म के बाद पति-पत्नी के रिश्तों में दूरी बनने लगी थी। सन 2020 में ईशा ने एक किताब ‘अम्मा मिया’ लिखी थी। ईशा ने इस किताब में अपने पति से बिगड़ते संबंधों की ओर इशारा किया था।
ईशा ने बताया था कि दूसरी बेटी के जन्म के बाद भरत स्वयं को उपेक्षित महसूस करने लगे थे। भरत इस बात पर चिढ़ने लगे थे कि बच्चों की देखभाल के कारण ईशा उन पर ध्यान नहीं दे रही है। ईशा ने किताब में स्वीकार किया है कि वे पति की छोटी आवश्यकताओं पर ध्यान नहीं दे पा रही थीं। ईशा देओल ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ की एक वीडियो क्लिप शेयर की थी। उन्होंने कैप्शन ‘कभी कभी आपको चीजों को बस छोड़ देना होता है और अपने दिल की धड़कन पर डांस करना होता है।