पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेनामी आवेदक के नाम से कुख्यात पत्रकार कम दलाल उपेंद्र राय पर प्रवर्तन निदेशालय और कसेगा शिकंजा। धोखाधड़ी से देश भर के एयरपोर्ट के लिए प्रवेश पास हांसिल करने के मामले में उपेंद्र राय पहले से ही तिहाड़ जेल में बंद है। उसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सेक्योरिटी के महानिदेशक ज्योति नारायण का बयान दर्ज किया है।
CBI is learnt to have filed repeated objections with the CVC in the recent past in connection with the case against journalist Upendra Rai @deveshpd https://t.co/9LqbGrxZ7C
— The Hindu (@the_hindu) July 18, 2018
मुख्य बिंदु
* उपेंद्र राय केस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बीसीएएस के वरिष्ठ अधिकारी का बयान दर्ज किया
* देश के सारे एयरपोर्ट के लिए विशेष प्रवेश पास जारी करने के मामले में बीसीएएस कंपनी भी है घेरे में
मालूम हो कि इसी मामले में पिछले सप्ताह ही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बीसीएस कंपनी के एक कर्मचारी राहुल राठौड़ के साथ ही एयर वन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन कम प्रबंध निदेशक आलोक शर्मा को गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने उपेद्र राय का पास जारी करने के आरोप में इन दोनों को गिरफ्तार किया था।
इस मामले में 1996 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी ज्योति नारायण का नाम तब सामने आया जब सीबीआई ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा एक अधिकारी की नियुक्ति में जल्दबाजी दिखाने पर सवाल खड़ा किया। जांच के बाद पता चला है कि सीबीआई के साथ उस अधिकारी की नियुक्ति करने का प्रस्ताव था। सीबीआई ने हाल ही में जांच चल रहे अधिकारियों के मसले पर केंद्रीय सतर्कता आयोग से बार-बार आपत्तियां दर्ज की है। 12 जुलाई को निर्धारित चयन समिति की बैठक के जवाब में यह नया मामला सामने आया है।
जिस प्रकार सीबीआई निदेशक के बाहर होने की वजह से दूसरे सबसे वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले में संलिप्त नहीं करने की बात, आयोग को बताई गयी है इससे स्पष्ट हो जाता है कि यह मामला कितना गंभीर है।
मालूम हो कि सीबीआई में पुलिस निरीक्षक यानि एसपी के पद से ऊपर की सारी नियुक्तियों की मंजूरी केंद्रीय सतर्कता आयुक्त की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय समिति ही देती है। इस समिति में दो केंद्रीय सतर्कता आयुक्त, गृह मंत्रालय के सचिव सदस्य होते हैं। इसके अलावा आमंत्रित सदस्य के रूप में सीबीआई निदेशक से सलाह ली जाती है।
उपेन्द्र राय से सम्बंधित खबरों के लिए पढें:
पत्रकार उपेंद्र राय को एयरपोर्ट इंट्री पास देने वाले एयर वन एविएशन के सीएमडी आलोक शर्मा गिरफ्तार!
तिहाड़ जेल से निकलते ही दलाल पत्रकार उपेंद्र राय को ED ने उठाया!
3- उपेन्द्र राय पर CBI के बाद ED ने कसा शिकंजा, एक-एक कर पत्रकारिता का काला चेहरा आ रहा है सामने!
4- उपेंद्र राय के दो राजदार संपादक, जिन पर है सीबीआई व ईडी की नजर!
URL: ED records statement of senior BCAS official in Upendra Rai case
Keywords: upendra rai, ED, money laundering, BCAS official, Airport Entry Pass, Paid journalist, उपेंद्र राय, एअरपोर्ट इंट्री पास, बीसीएएस अधिकारी, उपेन्द्र राय, प्रवर्तन निदेशालय, उपेन्द्र राय संदिग्ध आर्थिक लेनदेन, मनी लोंड्रिंग, इडी, सीबीआई,