मोदी सरकार की विदेश नीति असर दुबई में देखने को मिला। अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के मुख्य दलाल क्रिश्चियन मिशेल को दुबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिस वक्त उसे गिरफ्तार किया गया, उस वक्त भारत की मुख्य जांच एजेंसी सीबीआई भी वहां मौजूद थी। जानकारी मिली रही है कि सीबीआई ने भी हिरासत में उससे पूछताछ की है और अब वह उसे भारत लाने के प्रयास में जुटी है।
दुबई में क्रिश्चियन मिशेल को गिरफ्तार करने के बाद CBI अब उसके प्रत्यर्पण में जुट गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उसे भारत लाने में करीब तीन सप्ताह का वक्त लग जाएगा। इस मामले में एक और नया डेवलपमेंट सामने आया है। बुधवार को ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले के मामले में Giuseppe Orsi and Bruno Spagnolini जैसी कंपनियों तथा Finmeccanica and Agustawestland के पूर्व निदेशकों और भारतीय वायुसेना के पूर्व अध्यक्ष एसपी त्यागी समेत 34 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह वही घोटाला है, जिसमें इटली की अदालत में भारत के प्रथम परिवार की सिग्नोरा गांधी और उनके राजनीतिक सचिव एपी सहित कई सारे कांग्रेसी नेताओं को रिश्वत देने का आरोप सामने आया था।
ED file prosecution complaint against 34 accused persons and companies including Giuseppe Orsi and Bruno Spagnolini, former Directors of Finmeccanica and Agustawestland, former IAF chief S.P Tyagi and others in the case of AgustaWestland VVIP Helicopter.
— ED (@dir_ed) July 18, 2018
मुख्य बिंदु
* सीबीआई ने कहा क्रिश्चियन मिशेल को प्रत्यर्पण कर दूबई से भारत लाने में लगेगा तीन सप्ताह का समय
* 3,600 करोड़ रुपए के हेलिकॉप्टर घोटाले का मुख्य दलाल क्रिश्चियन मिशेल पर है घुस देने का आरोप
* प्रवर्तन निदेशालय ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के मामले में बुधवार को 34 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है
अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले के मुख्य दलाल क्रिश्चियन मिशेल को दुबई में गिरफ्तार किया गया है। मिशेल के वकील रोजमेरी पेट्रीजी डॉस अंजोस ने भी उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है। उन्होंने माना है कि भारतीय जांच एजेंसी सीबीआई ने इसमें भूमिका अदा की है। मालूम हो कि एक दिन पहले यह रिपोर्ट आई थी कि क्रिश्चियन मिशेल के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात की अदालत में सीबीआई कोई सबूत नहीं पेश कर पाई है। जबकि मिशेल की गिरफ्तारी के तुरंत बाद सीबीआई उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया भी शुरू चुकी है। प्रत्यर्पण के लिए जरूरी दस्तावेज भी अदालत के अधिकारियों के पास जमा करा दिए गए हैं।
अगस्त वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर के 3,600 करोड़ रुपये के घोटाले मामले में क्रिश्चियन मिशेल ही मुख्य आरोपी है। आरोप है कि उसने ही इस समझौते के नीति निर्धारकों को अपने पक्ष में फैसला करने के लिए रिश्वत दी थी। इस घोटाले में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के मंत्री और नेता तक शामिल बताए जा रहे हैं। नेताओं को भी रिश्वत देने की बात कही गई है। अब जब इस मामले के मुख्य आरोपी मिशेल की गिरफ्तारी हो गई है तो उम्मीद की जा रही है कि उन सारे नेताओं और अधिकारियों के नाम सामने आ जाएंगे जो इस मामले में संलिप्त रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस नए डेवलपमेंट से कांग्रेस की मुश्किल बढ़ने वाली है।
वहीं इस मामले में मिशेल के वकील रोजमेरी पेट्रीजी डॉस अंजोस का कहना है कि मिशेल को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। लेकिन सीबीआई ने निर्धारित समय में संयुक्त अरब अमीरात की अदालत में उसके खिलाफ कोई सबूत पेश नहीं किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्रिश्चियन मिशेल के खिलाफ न तो इटली, न स्विट्जलैंड और न ही भारत में ही कोई सबूत है। जबकि सचाई यह है कि उसके खिलाफ भारतीय जांच एजेंसियों ने तीन आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। इन तीन में दो प्रवर्तन निदेशालय ने तथा एक आरोप पत्र सीबीआई ने दाखिल कर रखा है। वहीं इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमनियन स्वामी का कहना है कि अब मिशेल का बच निकलना मुश्किल है। उन्होंने ही कहा है कि दुबई से प्रत्यर्पण कर उसे भारत लाने में तीन सप्ताह का समय लगेगा।
अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले से सम्बंधित अन्य खबरों के लिए नीचे पढें:
AgustaWestland हेलीकाॅप्टर के लिए TOI और HT ने की थी लाॅबिंग?
URL: Agusta Westland Helicopter scam dealer Michelle stuck in CBI’s trap
Keywords: agusta westland, vvip chopper scam, christian michel, tyagi brothers, cbi, ed, vvip chopper deal, vvip chopper scam, अगस्ता वेस्टलैंड, वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाला, क्रिश्चियन मिशेल, त्यागी ब्रदर, सीबीआई, एड, वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदा